Amazon ने पहले निकाला, अब जॉब देने को तैयार लेकिन कर्मचारी ने दिखाया अंगूठा

Amazon Layoffs: कर्मचारी का कहना है कि अमेजन ने उसे बहुत ही अभद्र तरीके से बाहर किया था साथ ही उसकी कड़ी मेहनत को नजरअंदाज भी किया।

अमेजन ने उसे बहुत ही अभद्र तरीके से बाहर किया था साथ ही उसकी कड़ी मेहनत को नजरअंदाज भी किया।

Amazon Layoffs: अमेजन (Amazon) कर्मचारियों को नौकरी से निकालने (Layoffs) के बाद कुछ कर्मचारियों को काम पर फिर वापस बुला रही है। यहां तक कि एक कर्मचारी से तो कंपनी चार बार फिर से नौकरी करने का प्रस्तार रख चुकी है। लेकिन, कर्मचारी का कहना है कि अमेजन ने उसे बहुत ही अभद्र तरीके से बाहर किया था साथ ही उसकी कड़ी मेहनत को नजरअंदाज भी किया। इसलिए वह उस कंपनी में दोबारा काम नहीं करना चाहता, जहां न मेहनत की कद्र हो और न ही इंसान की।
संबंधित खबरें

जॉब पर खतरा न होने का मिला था अश्वासन

संबंधित खबरें
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इनसाइडर में लिखे एक लेख में अमेजन के इस पूर्व बिजनेस एनालिस्‍ट ने विस्‍तार से कंपनी में अपनी जॉब के बारे में बताया है। कर्माचारी ने कंपनी द्वारा उसे हटाए जाने से एक महीने पहले उसके मैनेजर ने कहा था कि वह जो काम कर रहा था, दूसरा कोई नहीं कर सकता। इसलिए उसकी जॉब को कोई खतरा नहीं है।
संबंधित खबरें
End Of Feed