अमेजन-फ्लिपकार्ट सहित इन कंपनियों पर एक्शन, अब नहीं बेच पाएंगी सीटबेल्ट अलार्म रोकने वाली डिवाइस

CCPA के इस आदेश के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, स्नैपडील और शॉपक्लूज ने 13,118 सीटबेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप को डिलिस्ट कर दिया है।

सीटबेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप

Amazon, Flipkart: सीटबेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप बेचने को लेकर सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर कड़ा एक्शन लिया है। CCPA के इस आदेश के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, स्नैपडील और शॉपक्लूज ने 13,118 सीटबेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप को डिलिस्ट कर दिया है। अब ये इन डिवाइस को नहीं बेच पाएंगी।

संबंधित खबरें

कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट का था उल्लंघन

संबंधित खबरें

अब इन कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे सभी प्रोडक्ट्‌स को हटा दिया है। CCPA ने कहा कि यह क्लिप कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन और कार पैसेंजर्स की लाइफ से समझौता करती हैं। अमेजन ने अपने प्लेटफॉर्म से लगभग 8,095 ऐसे सीटबेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप हटा दिए हैं। वहीं फ्लिपकार्ट ने लगभग 5,000 और मीशो ने करीब 21 ऐसे क्लिप को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed