Twitter-Meta के बाद छंटनी की दिशा में 'Amazon', 10 हजार लोगों को निकालने पर कर रही विचार

Amazon lay off after Twitter and Meta: इससे पहले, भारत समेत दुनियाभर में माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी के बीच इसके नए मालिक उद्योगपति एलन मस्क ने अपने कदम को सही ठहराते हुए कहा है कि कंपनी के हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान झेलने की स्थिति में उनके पास छंटनी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था।

amazon jobs

तस्वीर का सिर्फ इस्तेमाल के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Amazon lay off after Twitter and Meta: टि्वटर और मेटा के बाद अब अमेजन डॉट कॉम भी छंटनी की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म लगभग 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालने के बारे में विचार कर रहा है। मामले से जुड़े हुए लोगों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी देते हुए अमेरिकी अखबार दि न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि इस हफ्ते की शुरुआत में अमेजन डॉट कॉम अपने कॉरपोरेट और टेक्नोलॉजी विभाग से जुड़ी नौकरियों में बड़े स्तर पर कमी कर सकती है।
यह जॉब कट ई-कॉमर्स की डिवाइसेज़ यूनिट पर जोर देगा, जिसमें उसके वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा के साथ रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज डिपार्टमेंट है। हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जब इसे बारे में कंपनी से संपर्क किया तो जवाब (खबर लिखे जाने तक) नहीं आया।
31 दिसंबर, 2021 तक अमेजन के पास 1.6 मिलियन से अधिक पूर्णकालिक और अंशकालिक कर्मचारी थे। हाल ही में कंपनी ने कहा था कि वह अगले कुछ महीनों के लिए कॉरपोरेट कर्मचारियों की भर्ती को रोक देगी।
वैसे, यह खबर तब आई, जब अमेजन ने कुछ हफ्तों पहले मंदी के बारे में चेताया था। बहरहाल, अमेजन नई यूएस कंपनी है, जो संभावित आर्थिक मंदी के चलते अपने एंप्लाई बेस में गहरी कटौती कर रही है।
दरअसल, बीते हफ्ते फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने कहा था कि लागत पर लगाम लगाने के लिए वह 11,000 से अधिक नौकरियों या फिर अपने कर्मचारियों की संख्या के 13% हिस्से में कटौती करेगी, जबकि इससे पहले एलन मस्क के मालिकाना हक वाली ट्विटर इंक ने भी नौकरी से लोगों को निकाल दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited