Twitter-Meta के बाद छंटनी की दिशा में 'Amazon', 10 हजार लोगों को निकालने पर कर रही विचार

Amazon lay off after Twitter and Meta: इससे पहले, भारत समेत दुनियाभर में माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी के बीच इसके नए मालिक उद्योगपति एलन मस्क ने अपने कदम को सही ठहराते हुए कहा है कि कंपनी के हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान झेलने की स्थिति में उनके पास छंटनी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था।

तस्वीर का सिर्फ इस्तेमाल के लिए किया गया है।

Amazon lay off after Twitter and Meta: टि्वटर और मेटा के बाद अब अमेजन डॉट कॉम भी छंटनी की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म लगभग 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालने के बारे में विचार कर रहा है। मामले से जुड़े हुए लोगों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी देते हुए अमेरिकी अखबार दि न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि इस हफ्ते की शुरुआत में अमेजन डॉट कॉम अपने कॉरपोरेट और टेक्नोलॉजी विभाग से जुड़ी नौकरियों में बड़े स्तर पर कमी कर सकती है।
संबंधित खबरें
यह जॉब कट ई-कॉमर्स की डिवाइसेज़ यूनिट पर जोर देगा, जिसमें उसके वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा के साथ रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज डिपार्टमेंट है। हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जब इसे बारे में कंपनी से संपर्क किया तो जवाब (खबर लिखे जाने तक) नहीं आया।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed