खेल बाजार में OTT की जंग,अमेजन प्राइम ने फैनकोड से मिलाया हाथ, Jio-Hotstar को टक्कर

Amazon Prime Video Launched Sports Channel: अमेजन प्राइम वीडिया का खेल चैलन के साथ आने से साफ है कि दुनिया के तीसरे सबसे रईस जेफ बेजोस की नजर भारतीय बाजार में बड़ा पार्टनर बनने की है। अभी इस रेस में हॉट स्टार और जियो ही बड़े प्लेयर हैं।

खेल बाजार में नया प्लेयर

Amazon Prime Video Launched Sports Channel: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अपना स्पोर्ट्स चैनल लांच कर दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके लिए ड्रीम स्पोर्ट्स के मालिकाना हक वाले फैनकोड (FanCode) से हाथ मिलाया है। फैनकोड खेल के लाइव प्रसारण से लेकर दूसरी जानकारी और प्रोग्राम को देखने के लिए अमेजन प्राइम मेंबर्स को 249 रुपये रुपये खर्च करना होगा। फैनकोड ने यह इंट्रोडक्टरी ऑफर एक साल के लिए दिया है। इसके जरिए करीब 15 स्पोर्ट्स देखे जा सकेंगे। इसमें क्रिकेट के अलावा कबड्डी, फुटबाल, बास्केटबॉल, रगबी जैसे खेल शामिल होंगे।

अमेजन प्राइम वीडियो की एंट्री से साफ है कि अब भारतीय खेल बाजार को भुनाने के लिए विदेशी कंपनियों सहित देसी कंपनियां ओटीटी पर दांव लगा रही हैं। और खेल बाजार को हथियाने की इस होड़ में अमेजन, हॉट स्टार, जियो के साथ सऊदी अरब के निवेशक भी नजर लगाए हुए हैं। जाहिर है आने वाले समय में बड़ी लड़ाई दिख सकती है और इसका फायदा ओटीटी यूजर्स को होने वाला है।

अमीरों की लड़ाई

अमेजन प्राइम वीडिया का खेल चैलन के साथ आने से साफ है कि दुनिया के तीसरे सबसे रईस जेफ बेजोस की नजर भारतीय बाजार में बड़ा पार्टनर बनने की है। अभी इस रेस में हॉट स्टार और जियो ही बड़े प्लेयर हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए क्रिकेट विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मैच में अकेले हॉट स्टार पर 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मैच देखा है। जाहिर है कि अब भारत फाइनल में पहुंच चुका है तो यह नंबर उस दिन और ज्यादा हो सकता है।

End Of Feed