Amazon कैश ऑन डिलिवरी पर अब नहीं लेगी 2000 के नोट, जान लें नए नियम
Amazon New Rule On COD : अमेजन ने कहा है कि 19 सितंबर 2023 से,हम डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) ऑर्डर या कैशलोड के लिए2000 के करेंसी नोट स्वीकार नहीं करेंगे। यह 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार है।
नए नियम लागू
Amazon New Rule On COD : :ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन अब कैश ऑन डिलिवरी के लिए 2000 रुपये स्वीकार नहीं करेगा। कंपनी ने 19 सितंबर, 2023 से कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) ऑर्डर या कैशलोड के लिए 2,000 करेंसी नोट नहीं लेने का फैसला किया है। इसके पहले आरबीआई ने चार महीने पहले 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को जमा और बदलने का ऐलान किया था। यह उसकी 2000 के नोट वापस लेने की प्रक्रिया का हिस्सा है। हालांकि आरबीआई ने अभी तक यही कहा है कि 30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंदर रहेंगे। यानी वह वैध होंगे। इसी फैसले के आधार पर 19 मई 2023 के आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों को देखते हुए अमेजन ने अब 2000 रुपये के नोट नहीं स्वीकार करने का ऐलान किया है।
अमेजन ने क्या कहा
ग्राहकों के कंफ्यूजन को दूर करने के लिए अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर बकायदा FAQ जारी किया है। जिसके अनुसार उसने ग्राहकों को समझाया है कि नए प्रावधान कैसे लागू होंगे।
1. क्या डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) और कैशलोड के लिए 2,000 के करंसी नोट स्वीकार किए जाएंगे
19 सितंबर 2023 से,हम डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) ऑर्डर या कैशलोड के लिए2000 के करेंसी नोट स्वीकार नहीं करेंगे। यह 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार है।
2. क्या 2000 के नोट का इस्तेमाल करने के लिए कोई अधिकतम मूल्य या सीमा है
19 सितंबर से 2000 के करेंसी नोट के जरिएए भुगतान 2,000 के करेंसी नोट स्वीकार कर रहे हैं.डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) की सीमाएं कार्ट लेवल पर जोड़ी गई हैं। ऐसे में ऑर्डर देने से पहले प्रोडक्ट के विवरण वाले पेज पर इसकी जांच करें।
3. मुझे ऑर्डर देते समय डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) का विकल्प क्यों नहीं मिल रहा है
डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) की सीमाएं कार्ट लेवल के साथ-साथ सेलर लेवल पर भी जोड़ी गई हैं। अगर आपके ऑर्डर की कीमत तय सीमा से ज़्यादा है, तो आप पूरे ऑर्डर का भुगतान नकद नहीं कर सकते।
4. मैंने डिलीवरी के लिए COD ऑर्डर दिया है और डिलिवरी मैन 2,000 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं कर रहा है,मुझे क्या करना चाहिए
हम 19 सितंबर 2023 से Fulfilled by Amazon ऑर्डर के लिए Cash loads या डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) के लिए 2,000 के करेंसी नोट स्वीकार नहीं करेंगे. हालांकि, अगर आपका प्रोडक्ट किसी तीसरे पक्ष के कूरियर पार्टनर द्वारा डिलीवर किया जाता है, तो 2000 के करेंसी नोटों की स्वीकृति के बारे में उनकी खुद की पॉलिसी लागू होंगी.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Paytm Q3 Results: पेटीएम का घाटा घटा, लेकिन राजस्व में 36% गिरावट; शेयर में 2.5% की गिरावट
Kalyan Jewelers shares: सफाई के बाद 7 फीसदी उछला कल्याण ज्वेलर्स शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के शेयर में अपर सर्किट, 10% उछला, जानें वजह
Wipro Share Price Up: 7% से ज्यादा उछला Wipro का शेयर, Q3 नतीजों और डिविडेंड के ऐलान का दिख रहा असर
Laxmi Dental IPO Listing: लक्ष्मी डेंटल ने कराया जोरदार फायदा, 26% प्रीमियम पर की शुरुआत, 542 रु रहा भाव लिस्टिंग भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited