Amazon कैश ऑन डिलिवरी पर अब नहीं लेगी 2000 के नोट, जान लें नए नियम

Amazon New Rule On COD : अमेजन ने कहा है कि 19 सितंबर 2023 से,हम डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) ऑर्डर या कैशलोड के लिए2000 के करेंसी नोट स्वीकार नहीं करेंगे। यह 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार है।

नए नियम लागू

Amazon New Rule On COD : :ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन अब कैश ऑन डिलिवरी के लिए 2000 रुपये स्वीकार नहीं करेगा। कंपनी ने 19 सितंबर, 2023 से कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) ऑर्डर या कैशलोड के लिए 2,000 करेंसी नोट नहीं लेने का फैसला किया है। इसके पहले आरबीआई ने चार महीने पहले 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को जमा और बदलने का ऐलान किया था। यह उसकी 2000 के नोट वापस लेने की प्रक्रिया का हिस्सा है। हालांकि आरबीआई ने अभी तक यही कहा है कि 30 सितंबर के बाद भी 2000 रुपये के नोट लीगल टेंदर रहेंगे। यानी वह वैध होंगे। इसी फैसले के आधार पर 19 मई 2023 के आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों को देखते हुए अमेजन ने अब 2000 रुपये के नोट नहीं स्वीकार करने का ऐलान किया है।
संबंधित खबरें

अमेजन ने क्या कहा

ग्राहकों के कंफ्यूजन को दूर करने के लिए अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर बकायदा FAQ जारी किया है। जिसके अनुसार उसने ग्राहकों को समझाया है कि नए प्रावधान कैसे लागू होंगे।
संबंधित खबरें
1. क्या डिलीवरी पर कैश से भुगतान (COD) और कैशलोड के लिए 2,000 के करंसी नोट स्वीकार किए जाएंगे
संबंधित खबरें
End Of Feed