Ambey Laboratories: खुल गया अम्बे लैबोरेटरीज का IPO, 30 रु पहुंचा GMP, प्राइस बैंड है 65-68 रु
Ambey Laboratories IPO GMP: अम्बे लैबोरेटरीज को आईपीओ से 44.68 करोड़ रुपये तक राशि जुटाने की उम्मीद है। आईपीओ में 42.55 करोड़ रुपये के 62.58 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
खुल गया अम्बे लैबोरेटरीज का IPO
- अम्बे लैबोरेटरीज का IPO खुला
- 8 जुलाई को होगा बंद
- प्राइस बैंड है 65-68 रु
Ambey Laboratories IPO GMP: कृषि-रसायन कंपनी की योजना अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ के जरिए 44.68 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसका आईपीओ गुरुवार 4 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। अम्बे लैबोरेटरीज ने बीते सोमवार को एक बयान में कहा था कि कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 65-68 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ये IPO इश्यू 8 जुलाई को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई इमर्ज पर लिस्ट होंगे। आगे जानिए आईपीओ की बाकी डिटेल और इसका मौजूदा जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।
ये भी पढ़ें -
अम्बे लैबोरेटरीज का जीएमपी (Ambey Laboratories GMP)
आईपीओ वॉच के अनुसार अम्बे लैबोरेटरीज का जीएमपी इस समय 30 रु है, जो कुछ दिन पहले 22 रु पर था। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 68 रु भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। मगर ये जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।
नए शेयरों की होगी बिक्री (Ambey Laboratories Price Band)अम्बे लैबोरेटरीज के अनुसार प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर, आईपीओ से 44.68 करोड़ रुपये तक राशि जुटाने की उम्मीद है। आईपीओ में 42.55 करोड़ रुपये तक के 62.58 लाख नए इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी की एक शेयरधारक हैं सरीना गुप्ता, जो 2.12 करोड़ रुपये के कुल 3.12 लाख शेयरों की बिक्री आईपीओ में करेंगी।
आईपीओ फंड का कैसे यूज करेगी कंपनी (Ambey Laboratories Listing Date)
IPO से मिलने वाले पैसे का यूज कंपनी कारोबार की वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी, जबकि बाकी पैसे का यूज सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। निवेशक न्यूनतम 2,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। शेयर बाजार में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
रिश्वतखोरी के आरोपों पर गौतम अडानी के खिलाफ न्यूयॉर्क में अभियोग, जानें पूरा मामला
Gold-Silver Rate Today 21 November 2024: 75873 रु पर आया सोना, चांदी 90956 रु पर, जानें अपने शहर का भाव
Stocks to Watch: विप्रो, UPL, नेस्ले और एयरटेल समेत इन शेयरों दिख सकती है हलचल, चेक करें पूरी लिस्ट
Bank Holiday Today: क्या आज गुरुवार 21 नवंबर 2024 को बैंक खुले हैं या बंद रहेंगे? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Cryptocurrency Bitcoin: क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन भारत में वैध या अवैध? जानिए क्या कहता है कानून
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited