Ambey Laboratories: खुल गया अम्बे लैबोरेटरीज का IPO, 30 रु पहुंचा GMP, प्राइस बैंड है 65-68 रु

Ambey Laboratories IPO GMP: अम्बे लैबोरेटरीज को आईपीओ से 44.68 करोड़ रुपये तक राशि जुटाने की उम्मीद है। आईपीओ में 42.55 करोड़ रुपये के 62.58 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

खुल गया अम्बे लैबोरेटरीज का IPO

मुख्य बातें
  • अम्बे लैबोरेटरीज का IPO खुला
  • 8 जुलाई को होगा बंद
  • प्राइस बैंड है 65-68 रु

Ambey Laboratories IPO GMP: कृषि-रसायन कंपनी की योजना अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ के जरिए 44.68 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसका आईपीओ गुरुवार 4 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। अम्बे लैबोरेटरीज ने बीते सोमवार को एक बयान में कहा था कि कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 65-68 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ये IPO इश्यू 8 जुलाई को बंद होगा। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई इमर्ज पर लिस्ट होंगे। आगे जानिए आईपीओ की बाकी डिटेल और इसका मौजूदा जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें -

अम्बे लैबोरेटरीज का जीएमपी (Ambey Laboratories GMP)

आईपीओ वॉच के अनुसार अम्बे लैबोरेटरीज का जीएमपी इस समय 30 रु है, जो कुछ दिन पहले 22 रु पर था। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 68 रु भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। मगर ये जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकता है।

End Of Feed