आ गए अंबुजा सीमेंट की तीसरी तिमाही के नतीजे, मुनाफे में हुई दोगुने से ज्यादा बढ़त
अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने बुधवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय बढ़कर 9,329 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 8,129 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कंपनी ने खावड़ा में 200 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता शुरू की है, जिससे आगामी तिमाहियों में बिजली की लागत में कमी आएगी।

आ गए अंबुजा सीमेंट की तीसरी तिमाही के नतीजे
Ambuja Cement Q3 Results: अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने बुधवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना से अधिक बढ़कर 2,620 करोड़ रुपये हो गया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय बढ़कर 9,329 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 8,129 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बयान में कहा, "कर्ज के बिना कंपनी की नेट वर्थ 62,535 करोड़ रुपये है। कंपनी के पास 8,755 करोड़ रुपये का कैश मौजूद है।"
इस बदौलत हुई मजबूत वृद्धि
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अजय कपूर ने कहा, "हमें अपनी विकास योजना के अनुरूप तिमाही में टिकाऊ प्रदर्शन रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है। इनोवेशन, डिजिटलीकरण, ग्राहक संतुष्टि और ईएसजी पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हमारा विजन नए भौगोलिक क्षेत्रों में हमारे विस्तार को आगे बढ़ाना है।" उन्होंने कहा, "हमारे रणनीतिक अधिग्रहणों ने हमारी क्षमता और बाजार उपस्थिति में मजबूत वृद्धि की है।"
यह भी पढ़ें: EPFO अब तक बदल चुका है पेंशन और PF खाते के ये नियम, जानें आप पर क्या होगा असर
तिमाही में क्या कुछ हुआ
तिमाही में कंपनी ने खावड़ा में 200 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता शुरू की है, जिससे आगामी तिमाहियों में बिजली की लागत में कमी आएगी। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान अतिरिक्त 631 मिलियन मीट्रिक टन (एमटी) चूना पत्थर भंडार रिपोर्ट किया है, जिससे कुल भंडार 8.3 बिलियन मीट्रिक टन हो गया। इस साल की शुरुआत में अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को अडानी सीमेंटेशन लिमिटेड के साथ विलय के संबंध में एक्सचेंजों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मिल गया था।
पिछले साल हुआ था अधिग्रहण
अडानी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के बीच विलय के प्रस्ताव को जून 2024 में बोर्ड से मंजूरी मिल गई थी। अंबुजा सीमेंट्स ने पिछले साल अक्टूबर में 8,100 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) का अधिग्रहण किया। कंपनी ने अपने मौजूदा प्रमोटरों और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से ओसीएल के 46.8 प्रतिशत शेयरों के अधिग्रहण की घोषणा की थी और अधिग्रहण को पूरी तरह से आंतरिक स्रोतों से फाइनेंस किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

जनता परेशान! Paytm और PhonePe से नहीं कर पा रहे थे भुगतान; अब UPI सेवाएं हुईं सामान्य

आ गया प्रोटीन से भरा दूध, दिल्ली-NCR में मदर डेयरी ने किया लॉन्च; ‘प्रोमिल्क' के लिए चुकाने होंगे इतने दाम

Share Market Today: 7 दिनों की तेजी थमी, शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 728 तो निफ्टी 181 अंक गिरा

Gold-Silver Price Today 26 March 2025: 87700 के पार पहुंचे सोने के रेट, चांदी 99000 के करीब, चेक करें अपने शहर के रेट

Investor Connect Meet: बेंगलुरु की टेक कंपनियों को भाया छत्तीसगढ़, 3700 करोड़ से अधिक के हुए करार, CM बोले, 'सुशासन का मॉडल स्टेट बन रहा छत्तीसगढ़'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited