Ambuja Cement: अंबुजा सीमेंट 1600 करोड़ की लागत से बिहार में लगाएगी नया ग्राइंडिंग प्लांट, 1250 लोगों को मिलेगा रोजगार
Ambuja Cement New Grinding Plant: अंबुजा सीमेंट बिहार में सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट लगाने वाली है। इसके लिए वह लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली कंपनी का राज्य में सीमेंट उद्योग की किसी कंपनी द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश भी बन गया है।
अंबुजा सीमेंट बिहार में लगाएगी नया प्लांट
Ambuja Cement New Grinding Plant In Bihar: अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (एसीएल) बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में नया सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट लगाने के लिए लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एसीएल ने शनिवार को बयान में कहा कि इस प्लांट की क्षमता 60 लाख टन प्रति वर्ष की होगी। वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई एसीएल का बिहार में पहला उद्यम है। एसीएल देश में अपनी क्षमता का आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है।
ये भी पढ़ें -
1250 लोगों को मिलेगा रोजगार
बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) द्वारा आयोजित शिलान्यास समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अडानी ग्रुप का यह निवेश बिहार की विकास क्षमता और बिहार के लोगों के लिए सतत विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस कार्यक्रम में राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
इस प्लांट से करीब 1000 डायरेक्ट और 250 इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी। वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की सालाना क्षमता 60 लाख टन की होगी।
''ऐतिहासिक निवेश में सरकार की अहम भूमिका''
अडानी एंटरप्राइजेज के एमडी (कृषि, तेल और गैस) और डायरेक्टर प्रणव अडानी ने इस मौके पर कहा कि ''यह निवेश राज्य सरकार के विकास कार्यक्रमों और हमारी विकास योजनाओं के अनुरूप है। सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने के कारण सीमेंट इंडस्ट्री में अच्छी मात्रा में उत्पादन हो रहा है और अंबुजा सीमेंट्स देश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को सपोर्ट करने के लिए अच्छी स्थिति में है। हम इस और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर राज्य सरकार, अधिकारियों और स्थानीय समुदायों के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। राज्य सरकार के सहयोग से सभी परमिटों की इंस्टैंट ट्रैकिंग और प्रावधान ने कम समय में इस ऐतिहासिक निवेश को संभव बनाया है।''
किसी सीमेंट कंपनी का बिहार में सबसे बड़ा निवेशनए प्लांट के साथ अंबुजा सीमेंंट्स बिहार में किसी सीमेंट कंपनी द्वारा सबसे बड़ा निवेश करने वाली कंपनी बन गई है। ये प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा होगा।
इनमें 2.4 मिलियन टन सालाना (MTPA) का पहला चरण 1,100 करोड़ रुपये के निवेश से दिसंबर 2025 तक चालू होगा। प्लांट के विस्तार के लिए जमीन का प्रावधान किया गया है।
सड़क और रेल से कनेक्टिविटी
बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज तहसील के मोसामा गांव में स्थित प्लांट की लोकेशन सड़क और रेल से अच्छी कनेक्टिविटी है। वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन यहां से 1 किमी दूर है और SH-83 साइट से केवल 500 मीटर की दूरी पर है।
बता दें कि BIADA ने इस सीमेंट यूनिट के लिए 67.90 एकड़ भूमि आवंटित की है, जिसके लिए साइट पर काम करने के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited