Ambuja Cement: अंबुजा सीमेंट 1600 करोड़ की लागत से बिहार में लगाएगी नया ग्राइंडिंग प्लांट, 1250 लोगों को मिलेगा रोजगार

Ambuja Cement New Grinding Plant: अंबुजा सीमेंट बिहार में सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट लगाने वाली है। इसके लिए वह लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली कंपनी का राज्य में सीमेंट उद्योग की किसी कंपनी द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश भी बन गया है।

अंबुजा सीमेंट बिहार में लगाएगी नया प्लांट

Ambuja Cement New Grinding Plant In Bihar: अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (एसीएल) बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में नया सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट लगाने के लिए लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एसीएल ने शनिवार को बयान में कहा कि इस प्लांट की क्षमता 60 लाख टन प्रति वर्ष की होगी। वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई एसीएल का बिहार में पहला उद्यम है। एसीएल देश में अपनी क्षमता का आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है।

ये भी पढ़ें -

1250 लोगों को मिलेगा रोजगार

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) द्वारा आयोजित शिलान्यास समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अडानी ग्रुप का यह निवेश बिहार की विकास क्षमता और बिहार के लोगों के लिए सतत विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस कार्यक्रम में राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

इस प्लांट से करीब 1000 डायरेक्ट और 250 इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी। वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की सालाना क्षमता 60 लाख टन की होगी।

End Of Feed