Stocks To Watch: शेयर बाजार में उछाल, आज Bharti Airtel, Tata Power, Raymond जैसे शेयरों पर रहेगी नजर

Important Stocks Today, Stocks To Watch 6 August: GIFT निफ्टी के ट्रेड से संकेत मिल रहे हैं कि मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 की सुस्त शुरुआत हो सकती है। यह 19 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 24,124 पर कारोबार कर रहा था।

आज किन शेयरों पर रखें नजर

Stocks To Watch 6 August: पिछले दो दिनों की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को Sensex 944 चढ़कर 79,693.64 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 278 अंक चढ़कर 24,334.10 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को एनएसई निफ्टी 50 662.10 अंक या 2.68% की गिरावट के साथ 24,055.60 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 2222.55 अंक या 2.74% गिरकर 78,759.40 पर बंद हुआ। हालांकि कई स्टॉक्स में उछाल भी देखने को मिला। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों पर हलचल देखने को मिल सकती है, चलिए जानते हैं...

Stocks In Focus Today 6 August, 2024 Tuesday

ओएनजीसी (ONGC)

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने पहली तिमाही के लिए 9.4% की स्टैंडअलोन प्रॉफिट में गिरावट हुई, जो पिछली तिमाही के 9,869.4 करोड़ रुपये से घटकर 8,938.1 करोड़ रुपये हो गई। इसके बावजूद, कंपनी का रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही 34,636.7 करोड़ रुपये से 1.8% बढ़कर 35,266.4 करोड़ रुपये हो गया। साल-दर-साल आधार पर, ओएनजीसी का प्रॉफिट 10,526.8 करोड़ रुपये से 15.1% कम हुआ, जबकि रेवेन्यू में 4.3% की बढ़ोतरी देखी गई।

End Of Feed