IT Company CEO Salary: IT कंपनियों में छंटनी का दौर, लेकिन TCS से लेकर विप्रो तक के CEO की सैलरी हाइक कर देगी हैरान

Infosys, TCS, ltimindtree, Wipro CEOs salary: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), विप्रो और कॉग्निजेंट जैसी कंपनियों में मौजूदा CEO की सैलरी 48 करोड़ रुपये से लेकर 92 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। सैलरी पैकेज में ये हाइक उस बुरे दौर में हुई है जब कई IT कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है। आईटी इंडस्ट्री में अनिश्चितता और मंदी के दौर चल रहा है। यहां हम आपको IT के सीईओ की सैलरी कितनी बढ़ी उसके बारे में बता रहे हैं।

IT कंपनियों के CEO| के कृतिवासन, सलिल पारेख और देबाशीष चटर्जी बाएं से दाएं की ओर।

Infosys, TCS, ltimindtree, Wipro CEOs salary: देश की दिग्गज आईटी कंपनियों के अपने सीईओ की वित्तीय वर्ष (FY2023-24) के सालाना सैलरी पैकेज में गजब की बढ़ोतरी की है। हाल के सालों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), विप्रो और कॉग्निजेंट जैसी कंपनियों में मौजूदा CEO की सैलरी 48 करोड़ रुपये से लेकर 92 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। सैलरी पैकेज में ये हाइक उस बुरे दौर में हुई है जब कई IT कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है। आईटी इंडस्ट्री में अनिश्चितता और मंदी के दौर चल रहा है। यहां हम आपको IT के सीईओ की सैलरी कितनी बढ़ी उसके बारे में बता रहे हैं।

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख।

Infosys CEO Salary: सलिल पारेख

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख का सैलरी पैकेज वित्त वर्ष 2023-24 में 17 प्रतिशत बढ़कर 66.24 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ वह इंडस्ट्री में किसी कंपनी के टॉप ऑफिसर में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हो गये हैं। पारेख को वित्त वर्ष 2022-23 में 56.4 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला था। यानी उनकी सैलरी में करीब 9.84 करोड़ रुपये की बढोतरी हुई।

के कृतिवासन TCS CEO

TCS CEO Salary: के कृतिवासन

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ और एमडी के कृतिवासन ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए कुल 25.2 करोड़ रुपये का पैकैज लिया। राजेश गोपीनाथन के अचानक टीसीएस से अलग होने के बाद कृतिवासन ने पिछले साल जून में देश की सबसे बड़े आईटी सेवा कंपनी के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। उनकी नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए है। कृतिवासन ने पिछले वित्त वर्ष में 3.08 करोड़ रुपये के लाभ, भत्ते के साथ 1.27 करोड़ रुपये का वेतन अर्जित किया और उन्हें 21 करोड़ रुपये का कमीशन भी मिला था।

End Of Feed