नए कानून को अवसर के रूप में देखे शहरी सहकारी बैंक ,अमित शाह बोले-प्राइवेट जैसा होंगे विकसित

Amit Shah on Urban cooperative banks: अमित शाह ने राष्ट्रीय शहरी सहकारी बैंक एवं ऋण समिति महासंघ (NAFCUB) की तरफ से आयोजित एक समारोह में बैंकिंग विनियमन अधिनियम को आगे बढ़ने और प्रतिस्पर्धी बनने के एक अवसर के रूप में देखने की बात कही है।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह

Amit Shah on Urban cooperative banks: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शहरी सहकारी बैंक (यूसीबी) बैंकिंग विनियमन अधिनियम को आगे बढ़ने और प्रतिस्पर्धी बनने के एक अवसर के रूप में देखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि भविष्य सहकारी क्षेत्र का है और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान करने की इच्छा रखने वाले 60 करोड़ लोगों को सशक्त बनाने में यूसीबी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

बीआर अधिनियम केवल हमारी रक्षा करेगा- शाह

शाह ने यहां राष्ट्रीय शहरी सहकारी बैंक एवं ऋण समिति महासंघ (NAFCUB) की तरफ से आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि “सुनने में आता है कि बैंकिंग विनियमन (बीआर) अधिनियम यूसीबी के लिए दोहरी तलवार की तरह है। लेकिन मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि बीआर अधिनियम केवल हमारी रक्षा करेगा और आपको मुझ पर विश्वास करने की जरूरत है।”

End Of Feed