Amit Shah Wife Investment: शेयर बाजार ने अमित शाह की पत्नी को दिया जमकर रिटर्न, दौलत तीन गुना बढ़ी, जानें सोनल शाह ने किन कंपनियों में लगाया पैसा

Amit Shah Wife Investment in Stock: सोनल शाह के पास 1,620 ग्राम सोना और 63 कैरेट हीरे हैं, जिनकी वैल्यू 1.1 करोड़ रु है। सोनल शाह की नेटवर्थ में चल संपत्ति का हिस्सा 2019 में 5.3 करोड़ रु से तीन गुना बढ़कर 22.46 करोड़ रु हो गया।

Amit Shah And Sonal Shah Investment

अमित शाह और सोनल शाह की संपत्ति

मुख्य बातें
  • सोनल शाह के पास कई कंपनियों के शेयर
  • सोना और हीरे भी हैं सोनल शाह के पास
  • नेटवर्थ में हुआ 3 गुना इजाफा
Amit Shah Wife Investment 60% in Share Market: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 62.84 प्रतिशत बढ़कर 65.67 करोड़ रु हो गई है। इसका खुलासा गृह मंत्री द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के पास दायर हलफनामे से हुआ है। सोनल शाह की नेटवर्थ में बढ़ोतरी का बड़ा कारण उनकी चल संपत्ति में इजाफा है, जो 2019 में 5.3 करोड़ रु से तीन गुना बढ़कर 22.46 करोड़ रु हो गई। इस ग्रोथ में कई कंपनियों की लिस्टेड और अनलिस्टेड सिक्योरिटीज में निवेश का बड़ा योगदान है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में सोनल शाह द्वारा शेयरों में किया गया 4.36 करोड़ रु का निवेश अब 2024 में बढ़कर 20 करोड़ रु हो गया है। इस दौरान सोनल शाह की कुल नेटवर्थ 9.21 करोड़ रु से तीन गुना बढ़कर 29.01 करोड़ रु हो गई। पत्नी की तुलना में अमित शाह की चल संपत्ति में 11.47 फीसदी का इजाफा हुआ।
ये भी पढ़ें -

सोनल शाह के पास इन कंपनियों के शेयर

  • The Karur Vysya Bank Ltd : एक लाख शेयर
  • TV18 Broadcast Ltd : 40,000 शेयर
  • Canara Bank : 50,000 शेयर
  • Tata Steel : 30,890 शेयर
  • आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड : 20,000 शेयर
  • NCC Ltd : 30,000 शेयर
  • सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च : 17,500 शेयर

सोना और हीरे भी हैं

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सोनल शाह के पास 1,620 ग्राम सोना और 63 कैरेट हीरे भी हैं, जिनकी वैल्यू 1.1 करोड़ रु है। अमित शाह के पास जिन कंपनियों के 10000 या इससे अधिक शेयर हैं, उनमें वेस्टर्न इंडिया शिपयार्ड लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड, एनएमडीसी स्टील लिमिटेड, टाटा टेलीसर्विसेज (महिंद्रा) लिमिटेड, द साउथ इंडियन बैंक, वीआईपी इंडस्ट्रीज, विजन ऑर्गेनिक्स, टीएआरसी लिमिटेड और प्रिनो केमिकल्स लिमिटेड शामिल हैं।

कुल 37.5 करोड़ का निवेश

शाह दंपति ने लिस्टेड और नॉन-लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में 37.47 करोड़ रु का निवेश किया हुआ है, जो इनकी कुल नेटवर्थ का लगभग 57 प्रतिशत है। शाह के पास 900 ग्राम से अधिक सोना, 7 कैरेट हीरे और 25 किलोग्राम चांदी भी है, जिनमें से अधिकतर उन्हें विरासत में मिली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited