Amit Shah Wife Investment: शेयर बाजार ने अमित शाह की पत्नी को दिया जमकर रिटर्न, दौलत तीन गुना बढ़ी, जानें सोनल शाह ने किन कंपनियों में लगाया पैसा

Amit Shah Wife Investment in Stock: सोनल शाह के पास 1,620 ग्राम सोना और 63 कैरेट हीरे हैं, जिनकी वैल्यू 1.1 करोड़ रु है। सोनल शाह की नेटवर्थ में चल संपत्ति का हिस्सा 2019 में 5.3 करोड़ रु से तीन गुना बढ़कर 22.46 करोड़ रु हो गया।

अमित शाह और सोनल शाह की संपत्ति

मुख्य बातें
  • सोनल शाह के पास कई कंपनियों के शेयर
  • सोना और हीरे भी हैं सोनल शाह के पास
  • नेटवर्थ में हुआ 3 गुना इजाफा

Amit Shah Wife Investment 60% in Share Market: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 62.84 प्रतिशत बढ़कर 65.67 करोड़ रु हो गई है। इसका खुलासा गृह मंत्री द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के पास दायर हलफनामे से हुआ है। सोनल शाह की नेटवर्थ में बढ़ोतरी का बड़ा कारण उनकी चल संपत्ति में इजाफा है, जो 2019 में 5.3 करोड़ रु से तीन गुना बढ़कर 22.46 करोड़ रु हो गई। इस ग्रोथ में कई कंपनियों की लिस्टेड और अनलिस्टेड सिक्योरिटीज में निवेश का बड़ा योगदान है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में सोनल शाह द्वारा शेयरों में किया गया 4.36 करोड़ रु का निवेश अब 2024 में बढ़कर 20 करोड़ रु हो गया है। इस दौरान सोनल शाह की कुल नेटवर्थ 9.21 करोड़ रु से तीन गुना बढ़कर 29.01 करोड़ रु हो गई। पत्नी की तुलना में अमित शाह की चल संपत्ति में 11.47 फीसदी का इजाफा हुआ।
ये भी पढ़ें -

सोनल शाह के पास इन कंपनियों के शेयर

  • The Karur Vysya Bank Ltd : एक लाख शेयर
  • TV18 Broadcast Ltd : 40,000 शेयर
  • Canara Bank : 50,000 शेयर
  • Tata Steel : 30,890 शेयर
  • आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड : 20,000 शेयर
  • NCC Ltd : 30,000 शेयर
  • सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च : 17,500 शेयर
End Of Feed