Amitabh Bachchan: बेहद दिलचस्प है ये किस्सा, लोगों को करोड़पति बनाने वाले खुद होने वाले थे दिवालिया!

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Amitabh bachchan

Amitabh Bachchan Birthday: लोगों को करोड़पति बनाने वाले खुद होने वाले थे दिवालिया!

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का नाम दिग्गज सितारों की लिस्ट में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। 11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि फिटनेस, स्टाइलिंग और कई चीजों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन एक वक्त था जब लोगों को करोड़पति बनाने वाले अभिनेता खुद दिवालिया होने के कगार पर खड़े थे। आइए इस रोचक किस्से के बारे में जानते हैं।

साल 1995 में शुरू की थी अपनी कंपनी

अमिताभ बच्चन ने साल 1995 में एक कंपनी शुरू की थी। कंपनी का नाम अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) था। इस कंपनी ने साल 1996 में मिस वर्ल्ड (Miss World) का मेगा इवेंट आयोजित किया था। इस इवेंट के जज विजय माल्या (Vijay Mallya) थे। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका था जब मिस वर्ल्ड का इवेंट सनसिटी के बाहर किसी दूसरे देश में हुआ था।

गिरवी पर रखा था बंगला

इस मेगा इवेंट के बाद उनकी कंपनी का दिवालिया होने का सफर भी शुरू हो गया था। इस इवेंट से उन्हें कोई कमाई नहीं हुई थी। बल्कि वे कर्ज तले भी दब गए थे। लोन की वसूली के लिए बैंक की ओर से उन्हें कई नोटिस भी भेजे गए थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो बिग बी ने अपना बंगला 'प्रतीक्षा' (Pratiksha) भी गिरवी पर रख दिया था।

बुरी तरह पिट गई थी इस बैनर की पहली फिल्म

मिस वर्ल्ड के इवेंट से पहले अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने फिल्में भी बनाई थीं। इस कंपनी की 15 फिल्मों की लागत 3 करोड़ से 8 करोड़ रुपये आई थी। एबीसीएल हजार करोड़ की कंपनी बनना चाहती थी, लेकिन इस बैनर की पहली फिल्म बुरी तरह पिट गई थी और बाद में भी इसकी फिल्मों का कलेक्शन अच्छा नहीं रहा था।

ABCL के लिए फंड जुटाने के लिए किया था ये काम

इतना ही नहीं, इस कंपनी के खिलाफ कई कानूनी मामले भी चले। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनपर 90 करोड़ रुपये का लोन था, जिसे चुकाने के लिए उनपर काफी दबाव था। तब अमिताभ बच्चन ने कोर्ट के सामने दलील दी थी कि उन्होंने अपना बंगले सहारा इंडिया फाइनेंस के पास गिरवी रखा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited