AI की दुनिया में Big B की एंट्री, अब यहां से भी कमाएंगे पैसा
Amitabh Bachchan Joins AI Firm Ikonz: आइकॉन्ज ने पहले ही विलेज ग्लोबल, वुडस्टॉक फंड और पॉलीगॉन स्टूडियोज जैसे प्रमुख निवेशकों से शुरुआती फंडिंग जुटा ली है। विलेज ग्लोबल एक वेंचर कैपिटल फंड है जिसे बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट), जेफ बेजोस (अमेजन) और मार्क जुकरबर्ग (मेटा) जैसे अरबपतियों का सपोर्ट है।
अमिताभ बच्चन एआई वर्ल्ड से जुड़े
82 करोड़ रु जुटाने की तैयारी
ईटी की रिपोर्ट में कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि आइकॉन्ज स्टूडियोज सीरीज ए राउंड की फंडिंग में 10 मिलियन डॉलर यानी 82 करोड़ रु से अधिक जुटाने की कोशिश कर रही है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ भिनव वर्मा कालिदिंडी के अनुसार अमिताभ अब कंपनी का हिस्सा हैं, इसलिए वे उनकी विशेषताओं के आधार पर खास तौर से कई डिजिटल आईपी तैयार करेंगे।
ये कंपनियां पहले से लगा चुकीं पैसा
आइकॉन्ज ने पहले ही विलेज ग्लोबल, वुडस्टॉक फंड और पॉलीगॉन स्टूडियोज जैसे प्रमुख निवेशकों से शुरुआती फंडिंग जुटा ली है। विलेज ग्लोबल एक वेंचर कैपिटल फंड है जिसे बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट), जेफ बेजोस (अमेजन) और मार्क जुकरबर्ग (मेटा) जैसे अरबपतियों का सपोर्ट है।
पैसा के सही इस्तेमाल कर रही आइकॉन्ज
कंपनी ने पिछले राउंड के अधिकांश निवेश का इस्तेमाल एआई टूल्स बनाने और आईपी एग्रीग्रेट करने में किया है। कंपनी का प्लान सीरीज ए राउंड में जुटाए गए पैसे को ग्लोबल लेवल पर टीम का विस्तार करने, मनोरंजन आईपी को एग्रीग्रेट करने और मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए एआई टूल बनाने के लिए लगाने का है।
क्या है एआई
जनरेटिव एआई आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का एक प्रकार है। इसके बड़े उदाहरण इस समय चैटजीपीटी और बिंग चैट हैं। आइकॉन्ज का टार्गेट इंटरेक्टिव एंटरटेनमेंट का एक नया दौर बनाने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कलचरल आइकन्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited