AI की दुनिया में Big B की एंट्री, अब यहां से भी कमाएंगे पैसा

Amitabh Bachchan Joins AI Firm Ikonz: आइकॉन्ज ने पहले ही विलेज ग्लोबल, वुडस्टॉक फंड और पॉलीगॉन स्टूडियोज जैसे प्रमुख निवेशकों से शुरुआती फंडिंग जुटा ली है। विलेज ग्लोबल एक वेंचर कैपिटल फंड है जिसे बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट), जेफ बेजोस (अमेजन) और मार्क जुकरबर्ग (मेटा) जैसे अरबपतियों का सपोर्ट है।

अमिताभ बच्चन एआई वर्ल्ड से जुड़े

मुख्य बातें
अमिताभ बच्चन की एआई की दुनिया में हुई एंट्रीआइकॉन्ज स्टूडियोज से मिलाया हाथ82 करोड़ रु जुटाने की कोशिश में आइकॉन्ज स्टूडियोज

Amitabh Bachchan Joins AI Firm Ikonz: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एआई (AI) यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एंट्री हो गई है। बिग बी (Big B) जनरेटिव एआई (AI) कंपनी आइकॉन्ज स्टूडियोज (Ikonz Studios) से बतौर स्ट्रेटेजिक पार्टनर जुड़ गए हैं। ये कंपनी मेटावर्स और ब्लॉकचेन में डिजिटल आईपी मैनेज करती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

82 करोड़ रु जुटाने की तैयारी

संबंधित खबरें
End Of Feed