Amitabh Bachchan Share Holding: बिग बी के पास हैं डीपी वायर्स के करीब 3 लाख शेयर, जानिए कितना हुआ फायदा

Amitabh Bachchan Share Holding: एनएसई के अनुसार डीपी वायर्स का शेयर 538.10 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 537.05 रु पर खुलने के बाद करीब दो बजे 8.30 रु या 1.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 529.80 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 821.52 करोड़ रु है।

Amitabh Bachchan Share Holding

बिग बी ने किया हुआ है डीपी वायर्स में निवेश

मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन के पास हैं डीपी वायर्स के शेयर
  • खरीद रखें करीब 3 लाख शेयर
  • डेढ़ साल में डीपी वायर्स ने दिया 51% रिटर्न

Amitabh Bachchan Share Holding: कई क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश करते रहते हैं। जैसे कि अमिताभ बच्चन ने डीपी वायर्स में निवेश किया हुआ है। बीएसई पर मौजूद डेटा के अनुसार अमिताभ बच्चन के पास 2,98,545 शेयर हैं, जो कंपनी की 1.93 फीसदी हिस्सेदारी है। डीपी वायर ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और न्यूक्लियर प्रोजेक्ट्स के लिए हाई-क्वालिटी स्टील वायर मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स में से एक है। डीपी वायर्स एक लिस्टेड कंपनी है। सोमवार को डीपी वायर्स का शेयर दबाव में है।

ये भी पढ़ें -

5 Days Working In Bank: जून से लागू होगा 5 दिन काम का मॉडल, बढ़ेगी 15% सैलरी ! 9 लाख बैंक कर्मचारियों को होगा फायदा

कितने पर है डीपी वायर्स का शेयर

एनएसई के अनुसार डीपी वायर्स का शेयर 538.10 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 537.05 रु पर खुलने के बाद करीब दो बजे 8.30 रु या 1.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 529.80 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 821.52 करोड़ रु है।

एक साल में कितना दिया रिटर्न

अमिताभ बच्चन ने डीपी वायर्स में लंबे समय से निवेश किया हुआ है। डीपी वायर्स के शेयर में बीते एक साल में 51.7 फीसदी रिटर्न दिया है। इससे निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना हो गया होगा। मगर 2024 में अब तक कंपनी का शेयर 6.6 फीसदी फिसला है। बीते 6 महीनों में ये करीब 11 फीसदी कमजोर हुआ है।

681.45 रु है 52 हफ्तों का टॉप लेवल

डीपी वायर्स के शेयर का बीते 52 हफ्तों का टॉप लेवल 681.45 रु रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर 305.38 रु रहा है। बीते 5 कारोबारी सत्रों में डीपी वायर्स का शेयर 3.6 फीसदी है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited