Amitabh Bachchan Share Holding: बिग बी के पास हैं डीपी वायर्स के करीब 3 लाख शेयर, जानिए कितना हुआ फायदा

Amitabh Bachchan Share Holding: एनएसई के अनुसार डीपी वायर्स का शेयर 538.10 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 537.05 रु पर खुलने के बाद करीब दो बजे 8.30 रु या 1.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 529.80 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 821.52 करोड़ रु है।

बिग बी ने किया हुआ है डीपी वायर्स में निवेश

मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन के पास हैं डीपी वायर्स के शेयर
  • खरीद रखें करीब 3 लाख शेयर
  • डेढ़ साल में डीपी वायर्स ने दिया 51% रिटर्न

Amitabh Bachchan Share Holding: कई क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश करते रहते हैं। जैसे कि अमिताभ बच्चन ने डीपी वायर्स में निवेश किया हुआ है। बीएसई पर मौजूद डेटा के अनुसार अमिताभ बच्चन के पास 2,98,545 शेयर हैं, जो कंपनी की 1.93 फीसदी हिस्सेदारी है। डीपी वायर ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और न्यूक्लियर प्रोजेक्ट्स के लिए हाई-क्वालिटी स्टील वायर मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स में से एक है। डीपी वायर्स एक लिस्टेड कंपनी है। सोमवार को डीपी वायर्स का शेयर दबाव में है।

ये भी पढ़ें -

कितने पर है डीपी वायर्स का शेयर

End Of Feed