Swiggy: अमिताभ बच्चन ने स्विगी में खरीदी हिस्सेदारी! इसका आने वाला है IPO

Swiggy: बॉलीवुड के सुपर स्टार मिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैमिली ऑफिस ने खानपान का ऑनलाइन ऑर्डर मंच स्विगी (Swiggy) में हिस्सेदारी खरीदी है। स्विगी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आने वाला है

स्विगी में बिग बी ने खरीदी हिस्सेदारी!

Swiggy: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पारिवारिक कार्यालय द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर पर खानपान के उत्पादों की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी (Swiggy) में मामूली हिस्सेदारी खरीदने की सूचना है।
स्विगी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीदकर हासिल की गई है। इस संबंध में पूछने पर स्विगी ने कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि, बच्चन से इस संबंध में पूछने के लिए संपर्क नहीं हो सका।
स्विगी को इसी साल अप्रैल में आईपीओ के माध्यम से 10,414 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिली थी। आईपीओ में नए शेयरों का निर्गम और बिक्री पेशकश (ओएफएस) दोनों शामिल होंगे। (इनपुट भाषा)
End Of Feed