खुद का नोट, ATM से निकाले 5 करोड़, अमृतपाल ने ऐसे जुटाए 50 करोड़
Amritpal Singh Arrested: खालिस्तानी नेता और वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च के बाद से फरारी काट रहा था और पंजाब पुलिस उसे पकड़ने की जद्दोजहद कर रही थी।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के करेंसी की डमी।
खुद की बनाई करेंसी और पासपोर्ट
सरकार ने 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया भगोड़े कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के निजी सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिए हैं। पर अभी भी 'वारिस पंजाब दे' की एक ब्लॉगिंग साइट इंटरनेट पर मौजूद है। जिसमें खालिस्तान के खतरनाक प्लान की झलक दिख रही है। उस वेबसाइट पर खालिस्तान के पासपोर्ट और करेंसी के डमी की तस्वीरें हैं। ब्लॉग के मास्टहेड पर खालिस्तान के पासपोर्ट की एक डमी पेस्ट की गई है, जिस पर लिखा है 'ये दिन जल्द आएगा'।
करेंसी और सिक्कों के फोटो भी ब्लॉग पर मौजूद
इसके अलावा यह भी तय कर लिया गया है कि खालिस्तान बनने के बाद इस देश की करेंसी कैसी होगी। करेंसी और सिक्कों के फोटो भी ब्लॉग की साइट पर डाले गए हैं। ब्लॉगिंग साइट पर अमृतपाल का एक फोटो भी है जिसमें वह एक किताब पढ़ता दिखाई दे रहा है और कैप्शन लिखा है 'यदि किसी के पास ज्ञान या समझ नहीं है तो वह व्यक्ति धर्मों के झूठे दर्शन की तरह धोखा खा जाएगा।
साइट पर अमृतपाल के 3 दर्जन से ज्यादा फोटो
साइट पर अमृतपाल के 3 दर्जन से ज्यादा फोटो कैप्शन के साथ हैं। एक जगह तो यह भी लिखा है कि सरकार को आग से नहीं खेलना चाहिए। ब्लॉग साइट को आखिरी बार 21 अप्रैल को अमृतपाल का फोटो डाल कर अपडेट किया गया है। 18 मार्च को फरार होने से पहले का फोटो भी ब्लॉग पर मौजूद है, जिस पर कैप्शन है 'BHAI AMRITPAL SINGH JI KHALSA ARRESTED'। उस दिन के बाद से अमृतपाल फरार था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited