Amul vs Nandini : अमूल 77 साल तो नंदिनी 50 साल से डेली पहुंचा रहे हैं दूध, जानें फिर क्यों छिड़ गई लड़ाई
कर्नाटक में चुनावों से पहले डेयरी प्रोडक्ट्स अमूल और नंदिनी राजनीतिक विवाद हो गया है। इनमें एक देश का प्रमुख डेयरी ब्रांड है तो दूसरा कर्नाटक में खास पहचान रखता है। दोनों के पास अच्छा-खासा बिजनेस नेटवर्क है।
अमूल और नंदिनी ब्रांड्स राजनीतिक लड़ाई के बीच में हैं
मुख्य बातें
- अमूल करीब 77 साल पुरानी कंपनी है
- नंदिनी को 1974-75 में शुरू किया गया था
- दोनों ब्रांड्स को लेकर राजनीतिक लड़ाई चल रही है
Amul vs Nandini : कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां हर मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है। इसी बीच प्रमुख डेयरी प्रोडक्ट ब्रांड्स अमूल और नंदिनी भी राजनीतिक लड़ाई के बीच में आ गये हैं। दरअसल अमूल ने ऐलान किया है कि यह बैंगलोर में एंट्री करेगी। पर कर्नाटक कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार राज्य के नंदिनी ब्रांड को बंद कराना चाहती है, जो राज्य के किसानों के लिए बहुत अहम है। इस पूरे विवाद में कारोबार की दुनिया में कहां खड़े हैं अमूल और नंदिनी ब्रांड्स, आगे जानिए।संबंधित खबरें
77 साल पुराना है अमूल संबंधित खबरें
अमूल की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार अमूल की शुरुआत स्वतंत्रता आंदोलन से प्रभावित होकर 1946 में बिचौलियों द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ एक विरोध के सिम्बल के तौर पर हुई थी। तब गुजरात के लोकल ट्रेड कार्टेल किसानों का शोषण कर रहे थे। इससे नाराज होकर किसानों ने समाधान के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल से संपर्क किया। उन्होंने किसानों को बिचौलियों से छुटकारा पाने और अपनी सहकारी समिति बनाने की सलाह दी, जो उनके जरिए ही खरीद, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग करे। संबंधित खबरें
कितना बड़ा है अमूल का नेटवर्कसंबंधित खबरें
आज अमूल की 144,500 डेयरी सहकारी समितियां है। इनमें 1.5 करोड़ से अधिक दूध उत्पादक दूध सप्लाई करते हैं। फिर ये दूध 184 जिला सहकारी संघों में प्रोसेस होता है। 22 राज्य मार्केटिंग संघ इसकी मार्केटिंग करते हैं। हर दिन लाखों लोग अमूल का दूध पीते हैं। अमूल के अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स में अमूल प्रोटीन लस्सी, अमूल प्रोटीन बटरमिल्क और अमूल हाई प्रोटीन बटरमिल्क शामिल हैं। अमूल बटर भी काफी पसंद किया जाता है।संबंधित खबरें
नंदिनी का बिजनेस नेटवर्कसंबंधित खबरें
कर्नाटक के दूध ब्रांड नंदिनी कर्नाटक सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (केएमएफ) ऑपरेट करती है। 1974-75 में शुरू हुआ ब्रांड नंदिनी 22000 से अधिक गांवों में दूध पहुंचाती है। इसके 24 लाख से अधिक दूध उत्पादक सदस्य, 14000 से ज्यादा मिल्क को-ऑपरेटिव सोसायटीज, 65 से अधिक दूध और बाकी उत्पाद और 14 मिल्क यूनियन हैं। ये डेली 84 लाख लीटर से अधिक दूध खरीदती है। वहीं रोजाना किसानों को रोजाना 17 करोड़ से अधिक पेमेंट भी करती है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited