अमूल के महंगे होने वाले हैं ये प्रोडक्ट, जानें कितने रुपये बढ़ सकते हैं दाम
Amul Chocolate Price: कोको की कीमतों में यह तेजी दुनियाभर के बाजार में देखने को मिली है। ऐसे में चॉकलेट बनाने वाली कंपनियां या तो कीमतें बढ़ाएंगी या फिर चॉकलेट प्रोडक्ट के साइज को छोटा कर सकती हैं।
अमूल की चॉकलेट।
Amul : यदि आपको अमूल की चॉकलेट खाना पसंद है तो यह आपके काम की खबर है। अब अमूल की चॉकलेट महंगी होने वाली है। दरअसल चॉकलेट बनाने में जो जरूरी कोको बीन्स (Cocoa Beans) यूज होता है उसकी कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है, जिसकी वजह से अमूल चॉकलेट की कीमतें बढ़ सकती हैं। कोको बीन्स की कीमत भारत में प्रति किलोग्राम लगभग 150-250 रुपये है जो बढ़कर 800 रुपये तक हो गई है।
बढ़ती कीमतों से परेशान कंपनियां
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोको की कीमतों में यह तेजी दुनियाभर के बाजार में देखने को मिली है। ऐसे में चॉकलेट बनाने वाली कंपनियां या तो कीमतें बढ़ाएंगी या फिर चॉकलेट प्रोडक्ट के साइज को छोटा कर सकती हैं। अब कोको बीन्स की बढ़ रही हैं ऐसे में आइसक्रीम या चॉकलेट बेचने वाली कई कंपनियां इसकी बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। इसमें सिर्फ अमूल ही नहीं बल्कि आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी बास्किन रॉबिंस और स्नैकिंग ब्रांड Kellanoca सहित कई डेयरी कंपनियां शामिल हैं।
कितनी बढ़ सकती है अमूल चॉकलेट की लागत
अमेरिकी आइसक्रीम ब्रांड बास्किन रॉबिंस भी अपनी कीमतें बनाए रखने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा Havmor का टारगेट अपनी मौजूदा कीमतों को स्थर रखना है। रिपोर्ट के मुताबिक अमूल की गुजरात सहकारी दूध मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) कंपनी चॉकलेट की कीमत में 10-20% की बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। हालांकि, अमूल अभी अपनी आइसक्रीम की कीमतें में कोई बदलाव नहीं कर रहा है, लेकिन उसे उम्मीद है कि चॉकलेट की बढ़ी हुई कीमतें उसकी बाजार हिस्सेदारी पर नेगेटिव असर नहीं पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited