अमूल मिल्क के सभी वैरिएंट्स 3 रुपए प्रति लीटर महंगा, महंगाई की मार

अमूल मिल्क ने ग्राहकों को झटका दिया है। सभी वैरिएंट्स 3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। सोशल मीडिया के साथ साथ कांग्रेस ने सवाल किया है क्या यही हैं अच्छे दिन।

बजट पेश होने के बाद अमूल मिल्क ने दूध के दामों में बड़ी बढ़ोतरी की है। पाउच मिल्क के सभी वैरिएंट्स के दामों में प्रति लीटर तीन रुपए का इजाफा हुआ है। बढ़े हुए दामों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अमूल मुल्क के दामों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने अच्छे दिनों की याद दिलाते हुए पूछा कि अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया।पिछले 1 साल में '8 रुपए' दाम बढ़े हैं। फरवरी 2022 में अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर फरवरी 2023 में अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर हो चुका है कि क्या यही हैंअच्छे दिन।

उत्पादनया दाम रुपए प्रति लीटर
अमूल ताजा 500 एमएल27
अमूल ताजा 1 लीटर54
अमूल ताजा 2 लीटर108
अमूल ताजा 6 लीटर324
अमूल ताजा 180 एमएल10
अमूल गोल्ड 500 एमएल33
अमूल गोल्ड 1 लीटर66
अमूल गोल्ड 6 लीटर396
अमूल काउ मिल्क 500 एमएल28
अमूल काउ मिल्क 1 लीटर56
अमूल ए-2 भैंस का दूध 500 एमएल35
अमूल ए-2 भैंस का दूध 1 लीटर70
अमूल ए-2 भैंस का दूध 6 लीटर420
End of Article
ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed