Amul reduced the price of milk:अमूल ने दूध की कीमत घटाई, गुजरात में पहली बार 1 रुपये से कम हुई कीमत

Amul milk price cut: अमूल ने गुजरात में अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती की। अमूल गोल्ड, टी स्पेशल और फ्रेश के 1 लीटर पाउच अब 1 रुपये सस्ते। जानें नई दरें।

अमूल दूध की कीमतें घटी

Amul milk new rates: गुजरात में डेयरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतें घटाने का ऐलान किया है। अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतें पहली बार 1 रुपये से कम कर दी गई हैं।

नई कीमतें: अमूल गोल्ड, टी स्पेशल और फ्रेश

किसकी कितनी कीमतपुरानी कीमतनई कीमत
अमूल गोल्ड₹66₹65
अमूल फ्रेश₹54₹53
अमूल टी स्पेशल₹62₹61

कीमत घटाने का कारण

यह पहली बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस प्रकार की कटौती की है। हालांकि, कंपनी ने इस फैसले के पीछे के कारणों पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम मान रहे हैं।

End Of Feed