Amul Milk Price: इस राज्य में महंगा हुआ अमूल दूध, बढ़ गई कीमत; जानें नया रेट

Amul Milk Price: अमूल ने 1 अप्रैल से गुजरात में ताजे दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। दिसंबर 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद दूध की कीमतों में यह पहली वृद्धि है। बढ़ोतरी MRP में 3-4 प्रतिशत की हुई है। कीमतों में वृद्धि के बाद अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Amul Milk Price: अमूल दूध की कीमतों में वृद्धि

Amul Milk Price: अमूल दूध एक बार फिर से महंगा हो गया है। अमूल ने गुजरात में दूधों की कीमतों में वृद्धि का फैसला किया है। यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू हो गई है। इस वृद्धि से जहां किसानों को फायदा होगा, वहीं ग्राहकों को दूध के लिए और पैसे देने पड़ेंगे।

कहां पड़ेगा असर

अमूल ने 1 अप्रैल से गुजरात में ताजे दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। दिसंबर 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद दूध की कीमतों में यह पहली वृद्धि है। बढ़ोतरी MRP में 3-4 प्रतिशत की हुई है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद और सौराष्ट्र-कच्छ बाजारों में 1 अप्रैल से यह बढ़ोतरी लागू होगी।

End Of Feed