Amul Milk Price: इस राज्य में महंगा हुआ अमूल दूध, बढ़ गई कीमत; जानें नया रेट
Amul Milk Price: अमूल ने 1 अप्रैल से गुजरात में ताजे दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। दिसंबर 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद दूध की कीमतों में यह पहली वृद्धि है। बढ़ोतरी MRP में 3-4 प्रतिशत की हुई है। कीमतों में वृद्धि के बाद अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
Amul Milk Price: अमूल दूध की कीमतों में वृद्धि
कहां पड़ेगा असर
अमूल ने 1 अप्रैल से गुजरात में ताजे दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। दिसंबर 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद दूध की कीमतों में यह पहली वृद्धि है। बढ़ोतरी MRP में 3-4 प्रतिशत की हुई है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद और सौराष्ट्र-कच्छ बाजारों में 1 अप्रैल से यह बढ़ोतरी लागू होगी।
नया रेट
कीमतों में वृद्धि के बाद अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये प्रति लीटर और अमूल शक्ति की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अमूल गाय के दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताज़ा की 52 रुपये प्रति लीटर और अमूल टी-स्पेशल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
पहले मिली थी छूट
पिछले छह महीनों में GCMMF ने पूरे भारत में अमूल दूध के विभिन्न ब्रांडों की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की थी, तब गुजरात को छूट दी गई थी। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले, अमूल ने अक्टूबर 2022 में 2 रुपये प्रति लीटर और फिर गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों के लिए फरवरी 2023 में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
क्या कहा अमूल ने
अमूल ने कहा कि कीमतों में वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में पशु आहार की लागत में 13-14 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुई है। जिसके परिणामस्वरूप किसानों के लिए दूध उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited