Amul India: अमेरिका में फ्रेश दूध प्रोडक्ट लॉन्च करेगी अमूल, 108 साल पुरानी मिल्क एसोसिएशन के साथ किया समझौता

Amul In USA: लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल, जिसकी टैगलाइन है 'टेस्ट ऑफ इंडिया', ने पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर फ्रेश दूध प्रोडक्ट लॉन्च किया है। ये अब अमेरिका में लोगों की दूध प्रोडक्ट प्रोवाइड करेगी।

अमेरिका में दूध प्रोडक्ट लॉन्च करेगी अमूल

मुख्य बातें
  • अमेरिका में प्रोडक्ट लॉन्च करेगी अमूल
  • यूएस में फ्रेश दूध प्रोडक्ट करेगी लॉन्च
  • 50 से अधिक देशों में पहले से करती है निर्यात
Amul In USA: लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल, जिसकी टैगलाइन है 'टेस्ट ऑफ इंडिया', ने पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर फ्रेश दूध प्रोडक्ट लॉन्च किया है। ये अब अमेरिका में लोगों की दूध प्रोडक्ट प्रोवाइड करेगी। इसके लिए अमूल ने अमेरिका में 108 साल पुराने डेयरी को-ऑपरेटिव मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया है। अमूल को गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) चलाती है, जिसके एमडी हैं जयेन मेहता। उन्होंने कहा है कि यह पहली बार है कि अमूल के फ्रेश प्रोडक्ट की रेंज भारत के बाहर और अमेरिका जैसे बाजार में लॉन्च की जाएगी, जहां बड़ी संख्या में भारतीय और एशियाई प्रवासी हैं।
ये भी पढ़ें -

सबसे मजबूत डेयरी ब्रांडों में से एक

अमूल दुनिया के सबसे मजबूत डेयरी ब्रांडों में से एक है। वैसे अमूल के प्रोडक्ट दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं। इसके साथ 18,000 दूध सहकारी समितियाँ जुड़ी हुई हैं, जो प्रतिदिन 3.5 करोड़ लीटर से अधिक दूध की प्रोसेसिंग करती हैं।
End Of Feed