Amul : अमूल का T-20 वर्ल्ड कप में बड़ा दांव, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का बना प्रायोजक
Amul Sponsor T-20 World Cup Team: अमूल जून में टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रायोजक होगा । इसके पहले अमूल पहले भी नीदरलेंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का प्रायोजक रह चुका है ।

अमूल टी-20 में अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका का प्रायोजक
Amul Sponsor T-20 World Cup Team:भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता अमूल जून में टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रायोजक होगा । दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह ऐलान किया ।अमेरिका एक जून से हो रहे टूर्नामेंट में सह मेजबान के तौर पर पहली बार उतरेगा । टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल समेत कई मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे ।विश्व कप का पहला मैच एक जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगा ।अमूल इसके पहले नीदरलेंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का प्रायोजक रह चुका है ।
अमेरिका में एक महीने पहले अमूल दे चुका है दस्तक
इसके पहले करीब एक महीने पहले अमूल ने पहली बार भारत के बाहर उतरने का ऐलान किया था। इसके तहत कंपनी ने अमेरिकी बाजार में अपने ताजा उत्पाद दूध को लॉन्च किया । इसके लिए अमूल ने अमेरिका में 108 साल पुरानी डेयरी सहकारी संस्था मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ साझेदारी की है। वहां एमएमपीए की जिम्मेदारी दूध के कलेक्शन और प्रोसेसिंग की होगी और जीसीएमएमएमएफ उसकी ब्रांडिंग अमूल फ्रेश मिल्क के रूप में करेगा। यही संगठन उसकी मार्केटिंग भी करेगा।
स्पॉन्सरशिप से बढ़ेगी ब्रांडिंग
अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने एक बयान में कहा कि अमूल दूध की गुणवत्ता से अमेरिकी क्रिकेट टीम दुनिया भर में दिल जीत सकेगी । हम टीम को आगामी टी20 विश्व कप के लिये शुभकामना देते हैं ।दक्षिण अफ्रीका के प्रायोजन के बारे में उन्होंने कहा कि अमूल 2019 वनडे श्रृंखला और 2023 वनडे विश्व कप से दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़ा है । इस साझेदारी को आगे बढाने में हमें गर्व हो रहा है । हम उन्हें टी20 विश्व कप के लिये शुभकामना देते हैं । दक्षिण अफ्रीका को तीन जून को श्रीलंका से पहला मैच खेलना है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम

US-China Deal: चीन से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले अमेरिकियों को राहत, पैकेज पर खरीदारी में मिलेगी छूट, टैरिफ में कटौती का असर

Gold-Silver Price Today 14 May 2025: सोना फिर लुढ़का, चांदी चमकी, जानें अपने शहर के रेट

GRSE Share Price: शानदार तिमाही नतीजों से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर बना तूफान, 16% से ज्यादा उछला

Raymond Share: क्यों 64% से ज्यादा गिरा Raymond का शेयर? घबराइए मत ! ये है वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited