Anand Mahindra: आप 10 घंटे में दुनिया बदल सकते हैं, आनंद महिंद्रा ने वर्क-लाइफ बैलेंस पर रखी बेबाक राय

Anand Mahindra on Work-Life Balance: आनंद महिंद्रा ने 'विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025' में वर्क-लाइफ बैलेंस पर कहा कि काम की गुणवत्ता भारत को विकसित राष्ट्र बनाएगी। जानें, उन्होंने 10 घंटे में बदलाव की बात क्यों कही।

आनंद महिंद्रा

Anand Mahindra on Work-Life Balance: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वर्क-लाइफ बैलेंस और कार्य घंटे को लेकर चल रही बहस पर कहा कि ‘काम की गुणवत्ता’ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कुंजी है।

'विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025' में बोलते हुए महिंद्रा ने कहा, “यह 70 या 90 घंटे काम करने के बारे में नहीं है। यह बहस गलत दिशा में जा रही है। हमें काम की मात्रा से अधिक उसकी गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। आप 10 घंटे में भी दुनिया बदल सकते हैं।”

"समय नहीं, आउटपुट पर फोकस करें"

जब उनसे पूछा गया कि वे खुद कितने घंटे काम करते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझसे यह न पूछें कि मैं कितने घंटे काम करता हूं। मुझसे यह पूछें कि मेरे काम का आउटपुट क्या है।”

End Of Feed