घरों के दाम बढ़ने का ट्रेंड,3 महीने में बिक गए 1 लाख से ज्यादा घर, हैदराबाद के आगे सब फेल
Anarock Report On Housing Sale And Price:जुलाई-सितंबर की अवधि में सात शहरों में आवास की औसत कीमतें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी। हैदराबाद में सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

घरों की बड़ी डिमांड
Anarock Report On Housing Sale And Price: होम लोन ब्याज दरों में स्थिरता आने का असर घरों की बिक्री पर दिख रहा है। जुलाई से सितंबर के बीच देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,20,280 पर पहुंत गई है। जबकि पिछले साल 88,230 यूनिट बिके थे। इस साल जुलाई-सितंबर की अवधि में सात शहरों में आवास की औसत कीमतें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी। हैदराबाद में सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। रियल एस्टेट कंसल्टिंग कंपनी एनारॉक की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
मुंबई-पुणे में सबसे ज्यादा बिक्री
एनारॉक ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस साल जुलाई-सितंबर की अवधि में सात शहरों में आवास की औसत कीमतें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी। हैदराबाद में सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। एनारॉक के अनुसार जुलाई-सितंबर में तिमाही बिक्री अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे ने कुल बिक्री में 51 प्रतिशत योगदान दिया।पुरी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के दो बार से नीतिगत दर को यथावत रखने से बिक्री अच्छी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इसने होम लोन ब्याज दरों को स्थिर रखा है, जिससे आवास खरीदने की भावना अधिक बनी हुई है।
दिल्ली और दूसरे शहरों का हाल
रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान NCR में घरों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 15,865 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 14,970 इकाई थी।मुंबई और उसके करीबी इलाकों में इस दौरान घरों की बिक्री 26,400 इकाइयों से 46 प्रतिशत बढ़कर 38,500 इकाई हो गई। जबकि बेंगलुरु में घरों की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 16,395 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,690 इकाई थी।
पुणे में बिक्री अधिकतम 63 प्रतिशत बढ़कर 14,080 इकाइयों से 22,885 इकाई हो गई।हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 11,650 इकाइयों से 41 प्रतिशत बढ़कर 16,375 इकाई हो गई। चेन्नई में 3,490 इकाइयों से 42 प्रतिशत बढ़कर 4,940 इकाई हो गई।इस साल जुलाई-सितंबर के दौरान कोलकाता में आवास की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 5,320 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 4,950 इकाई थी।
गुरुग्राम स्थित रियल्टी कंपनी क्रिसुमी कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने कहा कि मुख्य रूप से आय के बढ़ते स्तर के कारण घर खरीदने की बढ़ती आकांक्षा से पिछले कुछ वर्षों में आवास की मजबूत मांग है। इसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

HMA Agro Share Price : 50 रुपये से कम वाला स्टॉक, HMA Agro के शेयर लगातार 5वें दिन चढ़ा, जानें क्या है वजह

Gold-Silver Price Today 16 May 2025: फिर चढ़े सोना-चांदी के भाव, जानें अपने शहर के रेट

तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ तत्काल प्रभाव से व्यापार बंद करने का फैसला, व्यापारियों का बड़ा ऐलान

Why Railway Stock Rally: रेलवे स्टॉक में आज क्यों दिख रही दमदार तेजी; IRFC, RVNL, टीटागढ़ रेलसिस्टम 14 फीसदी तक चमके

SBI का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! मिलेगी इतनी रकम, शेयर खरीदना सही रहेगा या नहीं?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited