घरों के दाम बढ़ने का ट्रेंड, हैदराबाद के आगे सब फेल, 3 महीने में बिक गए 1 लाख से ज्यादा घर

Anarock Report On Housing Sale And Price:जुलाई-सितंबर की अवधि में सात शहरों में आवास की औसत कीमतें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी। हैदराबाद में सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

घरों की बड़ी डिमांड

Anarock Report On Housing Sale And Price: होम लोन ब्याज दरों में स्थिरता आने का असर घरों की बिक्री पर दिख रहा है। जुलाई से सितंबर के बीच देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,20,280 पर पहुंत गई है। जबकि पिछले साल 88,230 यूनिट बिके थे। इस साल जुलाई-सितंबर की अवधि में सात शहरों में आवास की औसत कीमतें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी। हैदराबाद में सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। रियल एस्टेट कंसल्टिंग कंपनी एनारॉक की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
संबंधित खबरें
मुंबई-पुणे में सबसे ज्यादा बिक्री
संबंधित खबरें
एनारॉक ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस साल जुलाई-सितंबर की अवधि में सात शहरों में आवास की औसत कीमतें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ी। हैदराबाद में सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। एनारॉक के अनुसार जुलाई-सितंबर में तिमाही बिक्री अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे ने कुल बिक्री में 51 प्रतिशत योगदान दिया।पुरी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के दो बार से नीतिगत दर को यथावत रखने से बिक्री अच्छी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इसने होम लोन ब्याज दरों को स्थिर रखा है, जिससे आवास खरीदने की भावना अधिक बनी हुई है।
संबंधित खबरें
End Of Feed