Andhra Paper: आंध्र पेपर करेगी स्टॉक स्प्लिट, शेयर प्राइस में आई 2.5 फीसदी की गिरावट

Andhra Paper Share Price: बीएसई पर आंध्र पेपर का शेयर 524.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 512 रु पर खुला है और 10 बजे 12.95 रु या 2.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 511.85 रु पर है।

आंध्र पेपर का शेयर गिरा

मुख्य बातें
  • आंध्र पेपर के शेयर में गिरावट
  • 2.5 फीसदी फिसला शेयर
  • कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट

Andhra Paper Share Price: आंध्र पेपर ने मंगलवार को स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया। यानी कंपनी अपने हर शेयर को कुछ हिस्सों में बांट देगी। कंपनी ने अपने शेयरों को 1:5 के अनुपात यानी हर शेयर के 5 टुकड़े करने का फैसला किया है। चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया। स्टॉक स्प्लिट की प्रोसेस 4 महीनों में पूरी होने का अनुमान है। इस खबर के बीच बुधवार को आंध्र पेपर का शेयर गिर गया है। कंपनी क शेयर में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें -

कितने पर आ गया शेयर

बीएसई पर आंध्र पेपर का शेयर 524.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 512 रु पर खुला है और 10 बजे 12.95 रु या 2.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 511.85 रु पर है।

End Of Feed