Andhra Pradesh budget 2024: आंध्र प्रदेश सरकार ने पेश किया 2.94 लाख करोड़ रुपये का बजट; जानें शिक्षा, हेल्थ के लिए कितने बड़े ऐलान

Andhra Pradesh budget 2024: आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.94 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.94 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें राजस्व व्यय 2.36 लाख करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय 32,713 करोड़ रुपये अनुमानित है।

आंध्र प्रदेश सरकार ने पेश किया बजट।

Andhra Pradesh budget 2024: आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.94 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री पय्यवुला केशव ने कहा कि इस बजट का उद्देश्य राज्य की वित्तीय स्थिति को वापस पटरी पर लाना है। वित्त मंत्री ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित राजस्व घाटा करीब 34,743.38 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 2.12 प्रतिशत) और राजकोषीय घाटा लगभग 68,742.65 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 4.19 प्रतिशत) रहने का अनुमान है।

2.94 लाख करोड़ रुपये का बजट

केशव ने नवगठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दूसरे विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ आज मैं जो बजट प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहा हूं, वह राज्य की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए तथा धन सृजन के माध्यम से राज्य को वित्तीय रूप से फिर खड़ा करने के लिए तैयार किया गया है।’’

राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.94 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें राजस्व व्यय 2.36 लाख करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय 32,713 करोड़ रुपये अनुमानित है।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed