Angel One Share: Angel one शेयर में आई तूफानी तेजी! क्या 3200 तक छुएगा भाव? मार्केट एक्सपर्ट ने कही ये बात

Angel One Share Price Target: मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजे 13.95% का उछाल देखने को मिला। यह शेयर 3,102.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कल भी स्टॉक में एक्शन देखने को मिला था। तो चलिए जानते हैं इस तेजी की क्या वजह है और इस दौरान इस शेयर में पैसा लगाना कितना सही है। एक्सपर्ट से जानते हैं।

एंजेल वन शेयर प्राइस टारगेट

Angel One Share Price Target: Angel One के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इसके पीछे की वजह Angel One कंपनी के शानदार दूसरी तिमाही के नतीजे माने जा रहे हैं। आगे इस स्टॉक में कितनी तेजी देखने को मिल सकती इस पर ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है। तो चलिए उनसे इसका शेयर प्राइस टारगेट भी जानते हैं।

शेयर मार्केट एक्सपर्ट की राय

ET Now Swadesh के खास शो में शेयर मार्केट एक्सपर्ट वैशाली ने बताया कि इस स्टॉक को 2800 के ऊपर स्सटेन करना है। अगर ये स्टॉक स्सटेन करता है तो ये व्यू और भी पॉजिटिव बनने वाला है। इसलिए आगे हम शेयर का टारगेट 3200 रुपए का मान कर चल सकते हैं। इस स्टॉक को लेकर मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि इस पर व्यू बुलिश है इस स्टॉक को 2650 के स्टॉप लॉस के साथ खऱीदा जा सकता है।

यहां देखें पूरा वीडियो

Angel One Share Price Today

दोपहर 1 बजे 13.95% का उछाल देखने को मिला। यह शेयर 3,102.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

End Of Feed