मेरा एजुकेशन बहुत खतरनाक रहा है... वेदांता वाले अनिल अग्रवाल के सक्सेस मंत्र

कंपनियों में होने वाले लेऑफ को लेकर अनिल अग्रवाल ने हाल में कहा है कि, आप अपने लोगों का ध्यान रखें, वो आपके बिजनेस का ध्यान रखेंगे। उनकी बहुत सी बातें युवाओं के लिए बहुत प्रेरणादायक हैं।

1954 में बिहार के पटना में जन्मे अनिल अग्रवाल एक मारवाड़ी परिवार से आते हैं

मुख्य बातें
  • अनिल अग्रवाल की प्रेरणादायक बातें
  • सफलता की राह साफ कर डालेंगी
  • फर्श से अर्श तक की कहनी भी पढ़ें

Anil Agarwal Motivational Quotes: वेदांता रिसोर्स लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने हाल में अपने के व्यापार की घोषणा की है। वो एक बहुत सफल बिजनेसमैन हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत से खुदको अरबपति बनाया है। 1954 में बिहार के पटना में जन्मे अनिल अग्रवाल एक मारवाड़ी परिवार से आते हैं। इन्होंने शुरुआती दौर में एल्युमीनियम कंडक्टर बनाने वाले अपने पिता का व्यापार जॉइन किया, 19 साल की उम्र में कुछ बड़ा इरादा लेकर वो मुंबई शिफ्ट हो गए।

Anil Agarwal Motivational Quotes

स्क्रैप मटेरियल से की शुरुआत

1970 के दशक के मध्य में अनिल ने स्क्रैप मेटल की ट्र्रेडिंग शुरू की। 1976 में इन्होंने बैंक लोन लेकर इनेमल्ड कॉपर के साथ कई अन्य चीजें बनाने वाले शमशेर स्टर्लिंग कॉर्पोरेशन को खरीद लिया।

Anil Agarwal Motivational Quotes

1986 से 1995 में की खूब तरक्की

अनिल अग्रवाल ने 1986 में जेली फिल्ड केबल्स बनाने का काम शुरू किया और उनका व्यापार अब रफ्तार पकड़ चुका था। 1993 में स्टर्लाइट इंडस्ट्रीज बनाई जिसने 1995 में 4 साल से बंद बड़ी मद्रास एल्युमीनियम कंपनी खरीद ली।

End Of Feed