कई हिस्सों में बंट जाएगी Vedanta, अलग-अलग बिजनेस की कंपनी होगी लिस्ट

Vedanta To Demerge Its Different Businesses: वेदांता ने अपने कर्जदाताओं को रिस्ट्रक्चरिंग के बारे में बता दिया है और कंपनी आने वाले दिनों में इससे जुड़े प्लान की घोषणा कर सकती है। एल्युमीनियम, तेल और गैस, लौह अयस्क और स्टील सहित बिजनेसों को अलग से लिस्ट किया जाएगा।

वेदांता अपने विभिन्न व्यवसायों को अलग करेगी

मुख्य बातें
  • वेदांता करेगी अलग-अलग बिजनेस को लिस्ट
  • अलग कंपनी में होगी कई कारोबारों की लिस्टिंग
  • कंपनी पर है कर्ज का दबाव

Vedanta To Demerge Its Different Businesses: वेदांता (Vedanta) कर्ज के संकट से गुजर रही है। मूडीज (Moody's) ने इसकी रेटिंग भी घटाई है। इस बीच अब कंपनी अपने अलग-अलग बिजनेस को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। वेदांता का प्लान अपने कारोबारों की रिस्ट्रक्चरिंग का है। कंपनी अपने विभिन्न कारोबारों को अलग-अलग करके उन्हें लिस्टेग एंटिटी बनाने की तैयारी कर रही है।
संबंधित खबरें
इससे वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) को अपने मेटल से ऊर्जा तक फैले कारोबार के कर्ज के बोझ को मैनेज करने में मदद मिल सकती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed