अनिल अंबानी की इस कंपनी का है राफेल से नाता, जानें क्यों बिकने को मजबूर

Anil Ambani Rafale Deal: कर्जदाता दिवालिया रिलायंस नेवल के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली हेजल मर्केंटाइल के साथ कंपनी के लिए 263 करोड़ रुपये के अग्रिम कैश भुगतान की डेडलाइन बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

अनिल अंबानी की कंपनी का राफेल से नाता है

मुख्य बातें
  • रिलायंल नेवल का राफेल से है कनेक्शन
  • रिलायंल नेवल की सब्सिडियरी ने की थी डील
  • रिलायंल नेवल बिकने को है मजबूर

Anil Ambani Rafale Deal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस के दौरे (PM Modi France Visit) पर रहेंगे। इस दौरान राफेल-एम को खरीदने पर डील हो सकती है। इस बीच वो पुरानी डील चर्चा में है, जिसे अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड ने किया था। रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड, रिलायंस नेवल (Reliance Naval and Engineering Limited) की सब्सिडियरी है कंपनी है, जिसे पहले रिलायंस डिफेंस (Reliance Defence) के नाम से जाता था।

संबंधित खबरें

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की हालत खस्ता है और उनकी एक के बाद एक कई कंपनियां दिवालिया हुई हैं। इनमें रिलायंस नेवल भी शामिल है। पर सवाल यह है कि फिर राफेल (Rafale) का क्या होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed