फिर करीब आए अनिल और मुकेश अंबानी, रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने कर दिया कमाल

Singham 3 Brings Anil And Mukesh Ambani Together: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अनिल अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म "सिंघम 3" के प्रोडक्शन के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

सिंघम 3 के लिए अनिल और मुकेश अंबानी एक साथ

मुख्य बातें
  • सिंघम 3 के लिए करीब आए अनिल-मुकेश
  • दोनों की कंपनियां मिलकर करेंगी काम
  • अजय देवगन होंगे फिल्म में लीड एक्टर

Singham 3 Brings Anil And Mukesh Ambani Together: एक बार फिर से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani) करीब आ गए हैं। वैसे तो दोनों के रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, मगर कई ऐसे मौके आए हैं, जब दोनों भाइयों को करीब आते देखा गया है। अब मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और अनिल अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की आगामी फिल्म "सिंघम 3" (Singham 3) के प्रोडक्शन के लिए मिलकर काम कर रही हैं। सिंघम 3 में भी बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) लीड एक्टर होंगे।

जियो सिनेमा पर देख सकेंगे

अंबानी बंधुओं की कंपनियों के मिलकर काम करने कि डिटेल पूरी तरह सामने नहीं आई है। मगर न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के बाद सिंघम 3 को मुकेश अंबानी के जियो सिनेमाज प्लेटफॉर्म (Jio Cinema) पर उपलब्ध कराया जा सकता है। मुकेश अंबानी की जियो कंपनी की जियो सिनेमा एंटरटेनमेंट सेक्टर में लगातार आगे बढ़ रही है।

जियो स्टूडियो का कमाल

इंडस्ट्री की डायवर्सिटी में योगदान करते हुए, मुकेश अंबानी के जियो स्टूडियो का कई ओटीटी और थिएट्रिकल फिल्मों की रिलीज में योगदान रहा है। दूसरी ओर, अनिल अंबानी की रिलायंस एंटरटेनमेंट, जिसने हाल के वर्षों में वित्तीय चुनौतियों का सामना किया है, इस जॉइंट वेंचर के जरिए एक नई शुरुआत करने की कोशिश कर सकती है।

End Of Feed