होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Anil Ambani: अनिल अंबानी के हाथ से निकल गई एक और कंपनी ! हो गयी थी दिवालिया, अब ये अरबपति बना नया मालिक

Reliance Capital, Anil Ambani: अनिल अंबानी ने आखिरकार रिलायंस कैपिटल पर अपना कंट्रोल खो दिया है। गौरतलब है कि हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) ने आधिकारिक तौर पर कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल का कंट्रोल पूरी तरह हासिल कर लिया है।

iihl completes Reliance Capital acquisitioniihl completes Reliance Capital acquisitioniihl completes Reliance Capital acquisition

आईआईएचएल ने रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण पूरा किया

मुख्य बातें
  • रिलायंस कैपिटल की नई मालिक बनी IIHL
  • अनिल अंबानी के हाथ से निकल गई कंपनी
  • IIHL के चेयरमैन हैं अशोक हिंदुजा

Reliance Capital, Anil Ambani: अनिल अंबानी ने आखिरकार रिलायंस कैपिटल पर अपना कंट्रोल खो दिया है। गौरतलब है कि हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) ने आधिकारिक तौर पर कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल का कंट्रोल पूरी तरह हासिल कर लिया है। बता दें कि IIHL ने रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए जितनी राशि की बोली लगाई थी, उतनी राशि रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं को ट्रांसफर कर दी है, जिससे लेन-देन फाइनल हो चुकी है। IIHL के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि कर दी है। बता दें कि हिंदुजा परिवार की संपत्ति 1.90 लाख करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

RBI ने बोर्ड को कर दिया था सस्पेंड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खराब मैनेजमेंट और लोन चुकाने में चूक के कारण अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की हिस्सा रही रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को निलंबित कर दिया था।

End Of Feed