Debt On RCom: अनिल अंबानी की RCom पर 71000 करोड़ रु का कर्ज, कहीं 'अच्छे दिन' की राह न बन जाए रोड़ा

Debt On RCom: रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपनी फाइलिंग में कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड इस समय दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 ("कोड") के प्रावधानों के अनुसार कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।

अनिल अंबानी की वर्तमान कुल संपत्ति कितनी है?

मुख्य बातें
  • अनिल अंबानी की RCom पर भारी कर्ज
  • 71000 करोड़ रु का कर्ज बाकी
  • दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी

Debt On RCom: अनिल अंबानी की वे कंपनियां जो संकट में हैं, उनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) भी शामिल है। इसने शनिवार 4 अक्टूबर को जानकारी दी कंपनी पर कितना कर्ज है। आरकॉम के अनुसार 30 सितंबर तक इस पर 40,413 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है। इसमें शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों डेट शामिल हैं। हालांकि, इस कुल कर्ज में बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से लिए डेट पर 27,867 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल नहीं है और न ही इसमें नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) पर 3,151 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है। अगर इन्हें भी जोड़ लिया जाए तो कंपनी को 71431 करोड़ रु अदा करने हैं। वैसे अनिल की रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपना कर्ज बड़े पैमाने पर घटाया है।

ये भी पढ़ें -

दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है रिलायंस कम्युनिकेशंस

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड इस समय दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 ("कोड") के प्रावधानों के अनुसार कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। इसलिए, आरकॉम के लोन की अदायगी कानून के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज