अनिल अंबानी की नैया पार लगाएगी ये लड़की, पहले भी इस अरबपति के लिए कर चुकी है खास काम

Reliance ADAG President Parul Sharma: 40 साल तक रिलायंस ग्रुप का चेहरे रहे टोनी जेसुदासन की फरवरी 2023 में मौत हो गई थी। उनके बाद अब पारुल शर्मा ने उनकी जगह ली है। बता दें कि पारुल टोनी की पत्नी हैं। पारुल आगे चलकर रिलायंस एडीए ग्रुप को रेप्रेजेंट करेंगी।

Reliance ADAG President Parul Sharma

रिलायंस एडीएजी की नई प्रेसिडेंट हैं पारुल शर्मा

मुख्य बातें
  • पारुल शर्मा बनीं अनिल अंबानी ग्रुप की प्रेसिडेंट
  • रूपर्ट मर्डोक की कंपनी में कर चुकी हैं काम
  • पारुल ने ली टोनी जेसुदासन की जगह
Reliance ADAG President Parul Sharma: हाल ही में पारुल शर्मा (Parul Sharma) को अनिल अंबानी (Anil Ambani) के रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) का ग्रुप प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया। पारुल शर्मा कई बड़ी कॉर्पोरेशंस में अहम पदों पर सर्विस दे चुकी हैं। उनके पास कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजिस्ट के तौर पर काम करने का काफी अनुभव है। अब पारुल शर्मा पर लंबे समय से संकट में चल रहे रिलायंस एडीए ग्रुप (Reliance ADA Group) की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी होगी।

रूपर्ट मर्डोक ने भी ली है मदद

रिपोर्ट्स के अनुसार पारुल ने मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) की कंपनी के लिए भी काम किया है। 15 सालों से अधिक समय तक, पारुल शर्मा ने रूपर्ट मर्डोक की "स्टार इंडिया" के लिए कम्युनिकेशंस प्लान को मैनेज किया। उससे पहले पारुल कोलोन स्थित जर्मन ब्रॉडकास्टर "डॉयचे वेले" के लिए काम कर चुकी हैं।

किसकी जगह लेंगी पारुल

40 साल तक रिलायंस ग्रुप का चेहरे रहे टोनी जेसुदासन की फरवरी 2023 में मौत हो गई थी। उनके बाद अब पारुल शर्मा ने उनकी जगह ली है। बता दें कि पारुल टोनी की पत्नी हैं। पारुल आगे चलकर रिलायंस एडीए ग्रुप को रेप्रेजेंट करेंगी।

क्या है पारुल का मकसद

पारुल के मुताबिक रिलायंस ग्रुप एक रेवोल्यूशनरी रास्ते पर है जिसका मकसद पूरानी स्थायी भावना को फिर से जगाना है। उनका इशारा रिलायंस ग्रुप की हालत को सुधार कर पुरानी स्थिति में ले जाने की तरफ रहा।
इस मौके पर अनिल अंबानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि पारुल ग्रुप प्रेसिडेंट के तौर पर हमारे साथ जुड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वे टोनी की पार्टनर के तौर पर ब्रॉडर रिलायंस परिवार का हिस्सा रही हैं।

रिलायंस ग्रुप की हालत खराब

अनिल अंबानी का रिलायंस ग्रुप काफी लंबे समय से संकट से गुजर रहा है। ग्रुप की कुछ कंपनियां दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही हैं। ऐसे में पारुल के लिए चुनौतियां काफी मुश्किल रह सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited