Reliance Infrastructure: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 4 साल में दिया 1950% रिटर्न, दिग्गज निवेशक ने भी जताया भरोसा

Reliance Infrastructure Share: NSE पर मौजूद डेटा के अनुसार 27 मार्च 2020 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 9.3 रु तक गिर गया था। जबकि आज ये करीब ढाई बजे 191.10 रु पर है। यानी इसने 4 साल से थोड़ी अधिक अवधि में 1954.8 फीसदी रिटर्न दिया है।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने दिया भारी रिटर्न

मुख्य बातें
  • रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिया 1950% रिटर्न
  • 4 साल में कर दिया मालामाल
  • कभी 9.3 रु था शेयर

Reliance Infrastructure Share: अनिल अंबानी के बुरे समय में उनकी कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर एक समय पर 9.3 रु तक गिर गया था। मगर अब इसका शेयर 190 रु के ऊपर पहुंच गया है। अब भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की कंपनी केडिया सिक्योरिटीज का नाम रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में सामने आया है। केडिया सिक्योरिटीज का नाम जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में सामने आया है, यानी इस कंपनी के पास रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर हैं। केडिया सिक्योरिटीज की अनिल अंबानी की कंपनी में 1.01 फीसदी (40 लाख शेयर) हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें -

कर दिया मालामाल

  • NSE पर मौजूद डेटा के अनुसार 27 मार्च 2020 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 9.3 रु तक गिर गया था। जबकि आज ये करीब ढाई बजे 191.10 रु पर है। यानी इसने 4 साल से थोड़ी अधिक अवधि में 1954.8 फीसदी रिटर्न दिया है।
  • एक साल में कंपनी का शेयर 21 फीसदी चढ़ा है
  • 6 महीनों में ये 17.8 फीसदी मजबूत हुआ है
  • मगर बीते एक महीने में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 30.18 फीसदी की गिरावट आई है
End Of Feed