Anil Ambani: बुरा हाल! अब अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को इन दो बैंको ने दिया फटका, जानें पूरा मामला

Anil Ambanis Company News: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी, पीएस टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड को कथित तौर पर डीएसआरए डिफॉल्ट (Debt Service Reserve Account Default) के लिए ये नोटिस प्राप्त हुए हैं।

Reliance Infrastructure receives notice, can this become a new crisis for Ambanis company

क्या इसके बाद कंपनी के शेयरों पर असर पड़ेगा?

Anil Ambanis Reliance Infrastructure News: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को दो प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से नोटिस मिले हैं। ये नोटिस महाराष्ट्र में एनएच-44 के पुणे-सतारा सेक्शन से जुड़े हैं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी, पीएस टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड (PSTR) को 26 दिसंबर 2024 को इन दोनों बैंकों से नोटिस मिला है। यह नोटिस रियायत समझौते के तहत महाराष्ट्र में एनएच-44 के पुणे-सतारा सेक्शन को छह लेन बनाने के लिए कॉन्सेशन एग्रीमेंट से संबंधित है।

कंपनी पर डिफॉल्ट का आरोप

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी, पीएस टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड को कथित तौर पर डीएसआरए डिफॉल्ट (Debt Service Reserve Account Default) के लिए ये नोटिस मिले हैं। कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह कानूनी सलाह लेगी और अपने हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। कंपनी ने यह भी बताया कि इस स्तर पर यह तय नहीं किया जा सकता है कि इससे हम पर कोई वित्तीय प्रभाव पड़ेगा और यह ऐसा कुछ है तो ये अंतिम परिणाम पर निर्भर करेगा।

अरावली पावर कंपनी के साथ विवाद, 494 करोड़ रुपये पेमेंट का आदेश

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को हाल ही में एक और बड़ा झटका लगा। 18 दिसंबर 2024 को, अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (APCPL) के साथ ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट के विवाद में मध्यस्थता के फैसले के परिणामस्वरूप रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 494 करोड़ रुपये और ब्याज का भुगतान करने का आदेश दिया गया। तीन सदस्यीय मध्यस्थ न्यायाधिकरण ने 2:1 बहुमत से APCPL के पक्ष में फैसला सुनाया।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत में गिरावट

शुक्रवार को बीएसई पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 1 फीसदी गिरकर 299.90 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 11,879.97 करोड़ रुपये है। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों में 51.77% की वृद्धि हुई है, और पिछले एक साल में 54% की तेजी आई है। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले 2 सालों में कंपनी के शेयरों ने 122% और पिछले 3 सालों में 230% का रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 1023% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited