Reliance Infrastructure: अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा ने चुकाया 87% कर्ज, शेयर में लगा 20% अपर सर्किट
Reliance Infrastructure Upper Circuit: रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि इस तरह कंपनी की नेटवर्थ 9,041 करोड़ रुपये है। रिलायंस इन्फ्रा ने भारतीय जीवन बीमा निगम, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और अन्य कर्जदाताओं का बकाया चुका दिया है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने ऊपरी सर्किट छुआ
- रिलायंस इंफ्रा ने चुकाया 87% कर्ज
- शेयर में लगा 20% अपर सर्किट
- अनिल अंबानी की है कंपनी
Reliance Infrastructure Upper Circuit: अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईसीआईसीआई बैंक और अन्य कर्जदाताओं का बकाया चुकाने के बाद अपना स्टैंडअलोन कर्ज 87 प्रतिशत घटा लिया है। अब कंपनी पर 475 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को शेयर बाजार और मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसका स्टैंडअलोन आधार पर एक्सटर्नल कर्ज 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया है।
ये भी पढ़ें -
शेयर में लगा 20 फीसदी अपर सर्किट
इस खबर से कंपनी के शेयर में 20 फीसदी अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 235.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 20 फीसदी की तेजी के साथ 282.75 रु पर बंद हुआ।
कितनी है नेटवर्थ
रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि इस तरह कंपनी की नेटवर्थ 9,041 करोड़ रुपये है। रिलायंस इन्फ्रा ने भारतीय जीवन बीमा निगम, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और अन्य कर्जदाताओं का बकाया चुका दिया है।
इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का पूरा बकाया कर्ज चुकाने के लिए 600 करोड़ रुपये का भुगतान किया। रिलायंस इन्फ्रा ने कहा कि एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के साथ उसने ‘कंपनी द्वारा जारी 385 करोड़ रुपये के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर के मामले में सभी प्रतिबद्धताओं का एकमुश्त निपटान’ कर लिया है।
अडानी ग्रुप से किया समझौता
रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि यह निपटान 30 सितंबर, 2024 से पहले पूरा हो जाएगा। जब तक इस एकमुश्त निपटान के अनुसार बकाया राशि का निपटान नहीं हो जाता, तब तक इस संबंध में पक्षों के बीच सभी कानूनी कार्यवाही स्थगित रहेगी।
रिलायंस इन्फ्रा ने एडलवाइस के साथ 235 करोड़ रुपये की एक और देनदारी का भी निपटान किया। इसने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के साथ भी समझौता किया। इसके बाद, दोनों कंपनियां एक-दूसरे के खिलाफ मध्यस्थता के दावों को वापस लेने पर सहमत हो गई हैं।
रिलायंस इन्फ्रा ने 2022 में अपने मुंबई में बिजली-वितरण कारोबार को अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड को बेचने के सौदे के संबंध में 13,400 करोड़ रुपये का मध्यस्थता दावा दायर किया था। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited