Anil Ambani: अनिल अंबानी की कंपनी ने बरसाया पैसा, 1 लाख को बना दिया 28 लाख, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Reliance Power Share Price: 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर का शेयर 1.13 रु रु तक फिसल गया था। जबकि आज ये 31.53 रु पर है। यानी करीब सवा 4 सालों में ये शेयर 30.40 रु या 2690.27 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु करीब 28 लाख रु बन गए होंगे।

रिलायंस पावर के शेयर ने दिया शानदार रिटर्न

मुख्य बातें
  • रिलायंस पावर के शेयर में लगा अपर सर्किट
  • 10 फीसदी चढ़ा शेयर
  • 4 साल में चढ़ा 2690 फीसदी

Reliance Power Share Price: एक तरफ अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कई कंपनियां दिवालिया हो गईं। खुद अनिल अंबानी कर्ज में दबे हैं। मगर वहीं दूसरी तरफ उनकी एक कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। ये है रिलायंस पावर (Reliance Power)। रिलायंस पावर के शेयर ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को हजारों फीसदी रिटर्न दिया है। बुधवार को भी इसके शेयर में 10 फीसदी अपर सर्किट लग गया है। कंपनी का शेयर BSE पर मंगलवार के 28.67 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 29.75 रु पर खुला और करीब साढ़े 11 बजे इसमें 10 फीसदी अपर सर्किट लग गया। करीब सवा 2 बजे भी ये 2.86 रु या 10 फीसदी की तेजी के साथ 31.53 रु पर है। आगे जानिए शेयर की हिस्ट्री।

ये भी पढ़ें -

2690 फीसदी कराया फायदा

27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर का शेयर 1.13 रु रु तक फिसल गया था। जबकि आज ये 31.53 रु पर है। यानी करीब सवा 4 सालों में ये शेयर 30.40 रु या 2690.27 फीसदी ऊपर चढ़ा है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु करीब 28 लाख रु बन गए होंगे। इस समय कंपनी की मार्केट कैपिटल 12,665.51 करोड़ रु है।

End Of Feed