Reliance Power: अनिल अंबानी की दो कंपनियों ने चुकाया 1023 करोड़ रु का लोन, कर्ज मुक्त बनने का है टार्गेट

Reliance Power Debt: रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ डेट एग्रीमेंट रिलायंस पावर द्वारा महाराष्ट्र में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को 132 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा के कुछ दिन बाद आया है।

अनिल अंबानी की कंपनियों ने चुकाया कर्ज

मुख्य बातें
  • अनिल अंबानी की दो कंपनियों ने चुकाया कर्ज
  • 1023 करोड़ रु का कर्ज किया अदा
  • दोनों है रिलायंस पावर की सब्सिडियरी
Reliance Power Debt: रिलायंस पावर की दो सब्सिडियरी कंपनियों ने ऑथम इन्वेस्टमेंट की यूनिट रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ 1,023 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान कर लिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि रिलायंस पावर लिमिटेड की दो सब्सिडियरी कंपनियों (कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड) ने ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) के साथ एक डेब्ट सेटलमेंट और डिस्चार्ज एग्रीमेंट किया है। कंपनी ने बताया कि 1,023 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान किया गया है। इस खबर के बीच रिलायंस के शेयर में 1 फीसदी की मजबूती आई है।
ये भी पढ़ें -

बेच दिया 45 मेगावाट का पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट

रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ डेट एग्रीमेंट रिलायंस पावर द्वारा महाराष्ट्र में अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी को 132 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा के कुछ दिन बाद आया है।
End Of Feed