Reliance Power: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर को हुआ 397 करोड़ का घाटा, कर्ज घटाने पर फोकस

Reliance Power Q4 Results: रिलायंस पावर अपना कर्ज कम करने पर फोकस कर रही है। इसकी दो सब्सिडियरी कंपनियों ने ऑथम इन्वेस्टमेंट की यूनिट रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ 1,023 करोड़ रुपये का कर्ज निपटा दिया है।

रिलायंस पावर को हुआ घाटा

मुख्य बातें
  • रिलायंस पावर को हुआ घाटा
  • कर्ज घटाने पर फोकस कर रही कंपनी
  • फ्यूल कंजम्पशन की कॉस्ट बढ़ने से हुआ घाटा

Reliance Power Q4 Results: रिलायंस पावर लिमिटेड ने शनिवार को मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश कर दिए। कंपनी को मार्च तिमाही में 397.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसकी मुख्य वजह फ्यूल कंजम्पशन की बढ़ी हुई लागत है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसे 321.79 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। हालाँकि कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 1,853.32 करोड़ रु से बढ़कर 2,193.85 करोड़ रु हो गई।

ये भी पढ़ें -

कितनी हो गई फ्यूल कंजम्पशन की कॉस्ट

End Of Feed