Anil Ambani: जय अनमोल अंबानी का नया रोल, जानें अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनियों में क्या हुआ बड़ा बदलाव!

Reliance Power, Infra shareholding: रिलायंस पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर में अनिल अंबानी और जय अनमोल का प्रमोटर स्टेटस पब्लिक में बदलने का बड़ा ऐलान। जानिए इसका निवेशकों और कंपनी पर क्या असर पड़ेगा।

अनिल अंबानी और उनका बेटा जय अनमोल अंबानी।

Reliance Power, Infra shareholding: रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने शुक्रवार को अनिल अंबानी और उनके बेटे जय अनमोल अंबानी के प्रमोटर स्टेटस को बदलने का ऐलान किया। दोनों ने अपने प्रमोटर स्टेटस को ‘पब्लिक’ शेयरहोल्डर में बदलने के लिए आवेदन किया है। सितंबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में अनिल अंबानी के पास 1,39,437 शेयर और उनके बेटे जय अनमोल के पास 1,25,231 शेयर हैं। वहीं, रिलायंस पावर में अनिल अंबानी के पास 4,65,792 शेयर और जय अनमोल के पास 4,17,439 शेयर हैं।

प्रमोटर स्टेटस बदलने का उद्देश्य

कंपनी के बोर्ड ने बताया कि यह बदलाव SEBI के नियम 31A के तहत हो रहा है। यह कदम पूरी तरह से लिस्टिंग रेगुलेशंस और अन्य कानूनी प्रावधानों के अनुसार उठाया गया है।

SEBI के नियम और उनकी चुनौतियां

वर्तमान नियमों के अनुसार, यदि कोई प्रमोटर अपने स्टेटस को बदलकर ‘पब्लिक’ करना चाहता है, तो प्रमोटर ग्रुप की कुल वोटिंग राइट्स कंपनी की कुल इक्विटी का 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। SEBI ने हाल ही में इस नियम को बनाए रखा है, हालांकि कुछ कंपनियों ने इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की सिफारिश की थी।

End Of Feed