Anil Ambani: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का बड़ा दांव; 10000 करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट पर क्या है नया अपडेट

Anil Ambani New beginning: रिलायंस पावर ने आंध्र प्रदेश में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट के लिए ₹10,000 करोड़ निवेश की योजना बनाई। जानें इस प्रोजेक्ट की खास बातें और अनिल अंबानी की नई शुरुआत।

अनिल अंबानी।

Reliance Power Share News: दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में एक बड़े सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट और इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में ₹10,000 करोड़ से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी का यह कदम उनके लिए एक नई शुरुआत का संकेत देता है।

आंध्र प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट

NBT के मुताबिक रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 930 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट और 1860 मेगावाट घंटे बैटरी स्टोरेज कैपेसिटी वाला प्रोजेक्ट जीता है। यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बनाया जाएगा।

इसका लक्ष्य सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ बिजली खरीद समझौते (PPA) के बाद 24 महीनों में प्रोजेक्ट को चालू करना। खासतौर से यह एशिया में एक ही स्थान पर सबसे बड़ा सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट होगा। इससे निर्माण के दौरान 5,000 श्रमिकों को रोजगार मिलेगा और 1,000 प्रत्यक्ष रोजगार अवसर पैदा होंगे।

End Of Feed