Anil Ambani: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का बड़ा दांव; 10000 करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट पर क्या है नया अपडेट
Anil Ambani New beginning: रिलायंस पावर ने आंध्र प्रदेश में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट के लिए ₹10,000 करोड़ निवेश की योजना बनाई। जानें इस प्रोजेक्ट की खास बातें और अनिल अंबानी की नई शुरुआत।
अनिल अंबानी।
Reliance Power Share News: दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में एक बड़े सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट और इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में ₹10,000 करोड़ से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी का यह कदम उनके लिए एक नई शुरुआत का संकेत देता है।
आंध्र प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट
NBT के मुताबिक रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 930 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट और 1860 मेगावाट घंटे बैटरी स्टोरेज कैपेसिटी वाला प्रोजेक्ट जीता है। यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बनाया जाएगा।
इसका लक्ष्य सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ बिजली खरीद समझौते (PPA) के बाद 24 महीनों में प्रोजेक्ट को चालू करना। खासतौर से यह एशिया में एक ही स्थान पर सबसे बड़ा सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट होगा। इससे निर्माण के दौरान 5,000 श्रमिकों को रोजगार मिलेगा और 1,000 प्रत्यक्ष रोजगार अवसर पैदा होंगे।
6,500 करोड़ की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का प्लान
इसके अलावा, रिलायंस पावर आंध्र प्रदेश में एक इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने 1,500 एकड़ जमीन की तलाश शुरू कर दी है।
Reliance Power Share Price
रिलायंस पावर लिमिटेड का शेयर आज ₹39.24 पर बंद हुआ, जो पिछले ₹37.03 के बंद स्तर से 0.93% अधिक है। इसमें एक सप्ताह में शेयर का भाव 7.41% कम हुआ है। पिछले तीन महीनों में शेयर 11.56% की गिरावट पर है। 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹53.64 और न्यूनतम स्तर ₹19.40 है। जबकि मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹15,786.70 करोड़ है।
कर्ज से बाहर निकलने की कोशिश
हाल के वर्षों में अनिल अंबानी की कई कंपनियां आर्थिक संकट का सामना कर रही थीं, और उनकी नेटवर्थ शून्य हो चुकी थी। हालांकि, रिलायंस पावर ने वर्डे पार्टनर्स के साथ कर्ज निपटा लिया है, जिससे कंपनी अब नए निवेशों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited